New Bhav Of Sarso: मंडियों में नई सरसों की आवक शुरू, देखें आज किस भाव बिकी सरसों

New Bhav Of Sarso: मंडियों में नई सरसों की आवक शुरू, देखें आज किस भाव बिकी सरसों

Todaya New Bhav Of Sarso- आपको बता दे की देशभर की प्रमुख मंडियों में अब नई सरसों की आवक शुरू भी हो चुकी है। सरसों की दैनिक आवक में काफी बढ़ोतरी होने के कारण से इसका सीधा असर अब सरसों के भाव पर भी देखा गया है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश की प्रमुख मंडियों में अब रोजाना सरसों की आवक बढ़ती ही जा रही है।

इसके तहत अब फिलहाल सरसों के भाव में हल्की सी गिरावट भी देखने को मिल रही है। बता दे की सरसों की आवक सभी प्रमुख मंडियों में बढ़ने और रेट में नरमी आने की वजह से किसानों को काफी ज्यादा नुकसान का सामना भी करना पड़ रहा है। भारत देश के MP, UP, राजस्थान और गुजरात में मौसम साफ होने से सरसों की बंपर आवक भी हो रही है।

आगे क्या सरसो के रेट बढ़ेंगे –

आपको बता दे की सरसों के रेट अब बढ़ने की उम्मीद से जिन किसानों ने अब तक अपनी सरसों को रोककर भी रखा था, वह किसान भी अब अपनी नई सरसों कि फसल के साथ पुरानी सरसों को मंडी लेकर पहुंच भी रहे हैं। पिछले एक हफ्ते के आंकड़े के अनुसार सरसों के मूल्यों में लगभग 150 रूपए प्रति क्विंटल की तेजी वर्तमान में देखने को मिली भी है।

आपको बता दे की वहीं धीरे धीरे आवक में बढ़ोतरी होने के कारण से सरसों के मूल्यों पर काफी असर भी देखने को मिल रहा है। व्यापारियों से मिली जानकारी के मुताबिक सरसों का उत्पादन काफी ज्यादा भी हो रहा है और सरसों की मांग में नरमी देखने को भी मिल रही है।

सरसों के भाव –

– रेवाड़ी मण्डी 5800 RS प्रति किवंटल
– डबवाली मण्डी 5400 RS प्रति किवंटल
– सिरसा मण्डी 5200 RS प्रति किवंटल
– बरवाला मण्डी 6200 RS प्रति किवंटल
– हिसार मण्डी 6025 RS प्रति किवंटल
– बटुकाला मण्डी 5309 RS प्रति किवंटल
– ऐलनाबाद मण्डी 5591 RS प्रति किवंटल
– खेड़ली मण्डी 5621 RS प्रति किवंटल
– उचाना मण्डी 6000 RS प्रति किवंटल
– खैरथल मण्डी 6110 RS प्रति किवंटल
– निम्बाहेड़ा मण्डी 5350 RS प्रति किवंटल
– नंदवाई मण्डी 5802 RS प्रति किवंटल
– खानपुर मण्डी 5400 RS प्रति किवंटल
– कोटा मण्डी 5411 RS प्रति किवंटल
– इटावा मण्डी 5725 RS प्रति किवंटल
– मेड़ता मण्डी 5985 RS प्रति किवंटल
– रामगढ़ मण्डी 5101 प्रति किवंटल
– हनुमान गढ़ मण्डी 5671 RS प्रति किवंटल
– सवाई माधोपुर मण्डी 5795 RS प्रति किवंटल

Share this story