MSP पर गेहूं बेचने के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस बार फ्री होगा रजिस्ट्रेशन

MSP पर गेहूं बेचने के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन, इस बार फ्री होगा रजिस्ट्रेशन

समर्थन मूल्य (MSP) पर गेहूँ उपार्जन के लिए किसान 6 फरवरी से 28 फरवरी तक पंजीयन करा सकते हैं। कृषक पंजीयन की व्यवस्था को सरल एवं सुविधाजनक बनाने हेतु कृषकों के स्वयं के मोबाईल फोन में सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। किसान घर बैठे रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। पंजीयन केंद्रों पर लाइन लगाकर किसानों को पंजीयन की समस्या से निजात मिलेगी।

इस संबंध में अपर समाहर्ता ने सभी उपखण्ड राजस्व अधिकारियों एवं जनपद पंचायत के सीईओ को गेहूँ उपार्जन हेतु किसानों का नि:शुल्क पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं. पंजीयन के लिए ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय में स्थापित सुविधा केन्द्रों एवं सहकारी समितियों एवं विपणन संस्थाओं द्वारा संचालित केन्द्रों पर किसान अपनी फसल का नि:शुल्क पंजीयन करा सकेंगे।

वहीं नि:शुल्क पंजीयन के लिए किसान एमपी ऑनलाइन के कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, जनसेवा केन्द्रों तथा निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे में नि:शुल्क पंजीयन करा सकते हैं। ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, तहसील कार्यालय में पंजीयन के लिए सुविधा केंद्र स्थापित करने के लिए कर्मचारियों को ड्यूटी पर प्रशिक्षित किया गया है।

एमपी। निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित ऑनलाइन कियोस्क, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र और साइबर कैफे को पंजीकरण प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने से पहले कलेक्टर, सक्षम प्राधिकारी से उचित प्राधिकरण प्राप्त करना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए 50 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। केंद्रों पर पंजीयन सुविधा एवं शुल्क राशि के संबंध में आवश्यक बैनर लगाना सुनिश्चित किया जाए।

किसान के पंजीयन के लिए भूमि संबंधी दस्तावेज एवं किसान के आधार एवं अन्य फोटो पहचान दस्तावेजों की ठीक से जांच कर उनका रिकार्ड रखना अनिवार्य होगा। सिकमी, बटाईदार, कोटवार एवं वन काश्तकारों के पंजीयन की सुविधा सहकारी समिति एवं विपणन सहकारी समिति स्तर पर स्थापित पंजीयन केन्द्रों पर ही उपलब्ध होगी। किसानों की भूमि का सत्यापन राजस्व विभाग द्वारा किया जायेगा।

Share this story