अब इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होगी Maruti Suzuki Jimny, देखें कंपनी का ऐलान

अब इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होगी Maruti Suzuki Jimny, देखें कंपनी का ऐलान

Maruti Suzuki Jimny: मारुति सुज़ुकी अपनी पावरफुल एसयूवी जिम्नी (Jimny) को देश में पेश कर चुकी है, जिसे आने वाले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी इस एसयूवी को आने वाले कुछ साल में इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने तैयारी भी शुरू कर दी है।

 

मारुति सुजुकी ने अपनी दमदार एसयूवी जिम्नी (Jimny) को देश में पेश कर दिया है, जिसे आने वाले महीनों में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस एसयूवी को अगले कुछ सालों में इलेक्ट्रिक अवतार में भी पेश करने वाली है। कंपनी ने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है।

अब इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होगी Maruti Suzuki Jimny, देखें कंपनी का ऐलान

Maruti Suzuki Jimny समेत 6 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी

मारुति सुजुकी 2030 तक यानी अगले 7 सालों में देश में 6 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में कंपनी की ओर से इस बात की जानकारी साझा की गई थी। जिम्नी (Jimny) ईवी उनमें से एक होगी। मारुति सुजुकी का लक्ष्य 2030 तक भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के अपने लाइनअप का विस्तार करके इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना है।

 

अब इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होगी Maruti Suzuki Jimny, देखें कंपनी का ऐलान

मारुति सुजुकी ने यह भी बताया कि कंपनी 2030 तक देश में अपनी कार लाइनअप में बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों की हिस्सेदारी 15 फीसदी तक बढ़ाना चाहती है, जिसके लिए कंपनी ने तैयारी भी शुरू कर दी है। मारुति सुजुकी ने कुछ दिन पहले हुए ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX से भी पर्दा उठाया था, जिसे 2025 तक लॉन्च किया जाना है।

Share this story