Vivo Y100 Specification: Vivo Y100 भारत में हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स व कीमत

Vivo Y100 Specification: Vivo Y100 भारत में हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स व कीमत

Vivo Y100 Specification: वीवो वाई100 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में सिंगल मेमोरी वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। यह मोबाइल फोन 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ 8 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है। वीवो वाई100 की लॉन्च कीमत 24,999 रुपये है। कलर चेंजिंग एजी फ्लोराइट ग्लास डिजाइन वाले इस स्मार्टफोन को ट्वाइलाइट गोल्ड, पैसिफिक ब्लू और मेटल ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है। गौरतलब है कि वीवो के इस फोन को 28 फरवरी तक ऑफर्स के तहत और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Vivo Y100 Specification: Vivo Y100 भारत में हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स व कीमत

OnePlus Pad: वनप्लस 9510mAh बैटरी वाला अपना पहला टैबलेट हुआ लॉन्च, जानें सारे फीचर्स

Vivo Y100 Specification

6.38″ FHD+ 90Hz डिस्प्ले
8GB + 8GB = 16GB रैम
मीडियाटेक डाइमेंशन 900
64MP ट्रिपल रियर कैमरा
16MP का सेल्फी कैमरा
44W 4,500mAh बैटरी

Vivo Y100 Specification: Vivo Y100 भारत में हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स व कीमत

Vivo Y100 स्मार्टफोन को 6.38 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन AMOLED पैनल पर बनी है जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 1300nits ब्राइटनेस, 360Hz टच रिस्पॉन्स रेट, 60000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो, 96% DCI-P3 कलर गैमट जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह फोन कलर चेंजिंग एजी फ्लोराइट ग्लास डिजाइन पर बना है जो सूरज की रोशनी में अपना रंग बदलता है। इस मोबाइल की मोटाई महज 7.73mm है।

Vivo Y100 Specification

Vivo Y100 Specification: Vivo Y100 भारत में हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स व कीमत

Vivo Y100 Android 13 पर लॉन्च हुआ है जो FunTouch OS 13 के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 6 नैनोमीटर फैब्रिकेशन पर बना मीडियाटेक डिमेंशिया 900 चिपसेट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 2.4 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए फोन में एआरएम माली जी68 जीपीयू है। वीवो का यह फोन 8GB एक्सटेंडेड रैम को सपोर्ट करता है जो आंतरिक 8GB रैम के साथ मिलकर इसे 16GB रैम की शक्ति देता है।

Vivo Y100 Specification

Vivo Y100 Specification: Vivo Y100 भारत में हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स व कीमत

फोटोग्राफी के लिए, वीवो Y100 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें f/1.79 अपर्चर वाला 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो OIS तकनीक से लैस है। फोन के बैक पैनल पर f/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का बोका लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस है। यह स्मार्टफोन सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए f/2.0 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का सेंसर सपोर्ट करता है।

Vivo Y100 Specification

Vivo Y100 Specification: Vivo Y100 भारत में हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स व कीमत

वीवो वाई100 डुअल सिम सपोर्ट के साथ 3.5 एमएम जैक और अन्य बुनियादी कनेक्टिविटी सुविधाओं के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 4,500mAh की बैटरी सपोर्ट करता है जो 44W फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। वीवो ने इस फोन को IP54 सर्टिफाइड बनाया है जो इसे धूल और पानी से बचाता है।

Share this story