Bageshwar Dham: एक बार फिर सुर्ख़ियों में आया बागेश्वर धाम, जीने की उम्मीद लेकर पहुंची बीमार महिला की हुई मौत, बिलखता दिखा पति

Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहता है। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री पर जब से अंधविश्वास को बढ़ावा देने का आरोप लगा है, तब से उनके बारे में खूब चर्चा हो रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बागेश्वर धाम पहुंची बीमार महिला की मौत की बात कही जा रही है और पिता रोते हुए नजर आ रहे हैं. बीमार महिला चमत्कार की उम्मीद में बागेश्वर धाम पहुंची थी, लेकिन उसकी मौत हो गई। अब इस मामले को लेकर लोग सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
परिजन चमत्कार की उम्मीद में बीमार महिला को लेकर पहुंचे थे Bageshwar Dham
जानकारी के अनुसार महिला का आवेदन लेकर उसका पति बागेश्वर धाम पहुंचा था, लेकिन नंबर आने से पहले ही महिला की तबीयत अचानक बिगड़ी और उसकी मौत हो गयी. महिला फिरोजाबाद की रहने वाली बताई जा रही है, जिसे किडनी की समस्या थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग बागेश्वर धाम की बात कर रहे हैं.
Bageshwar Dham को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
यूजर @AAPNareshBalyan ने लिखा कि फर्जी बाबाओं के चक्कर में फंसकर महिला बागेश्वर धाम में घूम रही थी. कल उनकी तबीयत अचानक बिगड़ी और उनका निधन हो गया। इस मौत के लिए सरकार और मीडिया जिम्मेदार है, जो इस फर्जी बाबा को टीवी पर दिखाता है। यूजर @Rraja_pal ने लिखा है कि बाबा बागेश्वर धाम में एक महिला की मौत हो गई है, वह बीमार थी, अस्पताल जाने के बजाय वह आवेदन करने गई थी, और अब उसका निधन हो गया है। मीडिया ने इस महिला की हत्या में योगदान दिया है, उन सभी लोगों का समर्थन है जो अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं।
रेखा (@awaaz_dill_ki) नाम की यूजर ने लिखा कि बाबाजी कम से कम ये तो बता देते कि मरने वाले हैं. अगर ऐसा है तो उन्हें हॉस्पिटल जाने की सलाह दी जानी चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि अगर आप बीमार हैं तो मत आइए बाबा या मौलाना के पास जाइए, सीधे डॉक्टर से मदद लीजिए.हां, दुआ कीजिए, आप खुद से दुआ कर सकते हैं.
आज बागेश्वर धाम में एक बीमार महिला की मौत हो गई। किडनी की बीमारी से महिला परेशान थीं। फर्जी बाबाओं के चक्कर में फंस कर बागेश्वर धाम का चक्कर काट रही थी। कल अचानक तबियत बिगड़ी और दम तोड़ दिया। इस मौत के जिम्मेदार वो सरकार और मीडिया है जो इस ढोंगी बाबा को TV पर दिखाता है। pic.twitter.com/NjYG2FNE4J
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) February 16, 2023
बता दें कि महिला के पति ने कहा है कि महिला की तबीयत अचानक बिगड़ गई. सन्यासी बाबा उसका इलाज करते थे, डॉक्टर भी उसकी हालत देखकर हैरान रह गया, ये कैसा है? वह आराम से खा रही थी और घूम रही थी। परिजनों के अनुसार सुबह महिला की तबीयत ठीक थी लेकिन शाम होते होते उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गयी.