Budget 2023 को लेकर अब तक की बड़ी Updates: बजट पेश करने से पहले बहीखाता लेकर संसद पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कैबिनेट बैठक में होंगी शामिल

Budget 2023 LIVE Updates: क्या आज सीतारमण के बजट भाषण में CBDC का जिक्र होगा?
पिछले साल के बजट में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) का ऐलान किया था। यह देश में करेंसी के इस्तेमाल के लिहाज से एक बड़ी शुरुआत थी। इसके साथ e-rupee के क्रांतिकारी विचार का जन्म हुआ था। बादल में RBI ने रिटेल और होलसेल सीबीडीसी के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट का ऐलान किया था। अब कई क्षेत्रों में e-rupee के इस्तेमाल को लेकर कुछ चिंताएं जताई जा रही हैं। इसकी स्वीकार्यता, ट्राजेंक्शन आदि को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इसके अलावा साइबर सिक्योरिटी भी एक बड़ा मसला है। क्या निर्मला सीतारमण इन मसलों के समाधान का ऐलान बजट भाषण में करेंगी? हमें इसके जवाब के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा।
Budget 2023 LIVE Updates: कुछ देर में कैबिनेट मीटिंग में शामिल होंगी निर्मला
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से निकल चुकी हैं। वित्त मंत्री संसद पहुंच चुकी हैं। यहां पर वह 10 बजे होने वाली कैबिनेट मीटिंग में भाग लेंगी। इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। इसके बाद पूर्वाह्न 11 बजे वह संसद में बजट भाषण देंगी।
Budget 2023 LIVE Updates: संसद भवन पहुंचीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच गई हैं। संसद में वित्त मंत्री सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाली कैबिनेट बैठक में शामिल होंगी, जहां पहले बजट कैबिनेट के सामने रखा जाएगा और उससे मंजूरी ली जाएगी। इसके बाद वित्त मंत्री सबसे पहले लोकसभा में 11 बजे बजट पेश करेंगी और अपना बजट भाषण पढ़ेंगी।
Budget 2023 LIVE Updates: टैक्स की नई और पुरानी रीजीम में नई राहत की ज्यादा उम्मीद नहीं
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के इनकम टैक्स के रेट्स घटाने सहित टैक्स में बड़ी राहत का ऐलान करने की उम्मीद कम है। सेक्शन 80सी की लिमिट बढ़ने की उम्मीद भी कम है। इनकम टैक्स की नई और पुरानी रीजीम में नई राहत की ज्यादा उम्मीद नहीं है। हालांकि, इस साल 9 राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, लेकिन वित्तमंत्री की नजरें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों पर होंगी। 2029 के अंतरिम बजट में यह देखा गया था कि सरकार ने 5 लाख रुपये तक की इनकम वाले लोगों के लिए रिबेट का ऐलान किया था। हालांकि, इनकम टैक्स स्क्रूटनी और एसेसमेंट के मामले में सरकार रिफॉर्म्स को आगे बढ़ा सकती है।
Budget 2023 LIVE Updates: निर्मला सीतारमण के लिए भी आसान नहीं है यह बजट, जानें उनकी मजबूरियां
इस बजट से हर वर्ग की अपनी-अपनी उम्मीदें हैं। लेकिन, आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि यह बजट वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के लिए भी आसान नहीं है। इसकी वजह यह है कि उन्हें सीमित इनकम और ज्यादा खर्च के बीच संतुलन बैठाना है। उनके सामने एक तरफ फिस्कल डेफिसिट में कमी लाने का टारगेट है तो दूसरी तरफ कैपिटल एक्सपेंडिचर बढ़ाने की जरूरत है। अगर वह इनकम टैक्स के रेट्स में कमी करती हैं तो उनके लिए हेल्थ, एजुकेशन, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसी चीजों के लिए पैसे जुटाने के दूसरे विकल्प तलाशने होंगे।
Budget 2023 Live Updates: रोजगार के लिए हो सकती है बड़ी घोषणा
मोदी सरकार इस बार के बजट में रोजगार के मामले में कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। देश में खाली पड़े लाखों सरकारी पदों को भरा जा सकता है। वहीं PLI स्कीम में नए सेक्टर्स को जोड़ते हुए केंद्र रोजगार के नए मौके पैदा करने पर जोर दे सकती है। जानकारों का कहना है कि मोदी सरकार इस बजट में करीब 7 सेक्टर के लिए PLI स्कीम का ऐलान कर सकती है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के मौके बढ़ाने पर काम कर सकती है। इसके लिए सरकार मनरेगा जैसी योजनाओं में बजट का आवंटन बढ़ा सकती है।
Budget 2023 LIVE Updates: इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए आवंटन बढ़ने की उम्मीद
यूनियन बजट 2023 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण इंफ्रास्ट्रक्टर के लिए आवंटन बढ़ाएंगी। इसके जीडीपी के 10 फीसदी तक पहुंच जाने की उम्मीद है। इंफ्रा स्पेंडिंग बढ़ने का फायदा कई तरह से होता है। सबसे पहले इससे इकोनॉमिक ग्रोथ तेज करने में मदद मिलती है। दूसरा, इससे रोजगार के मौके पैदा होते हैं। तीसरा, इससे देश में बुनियादी सुविधाएं बेहतर होती हैं। बुनियादी सुविधाओं के मामले में हम विकसित देशों से काफी पीछे हैं। यहां तक कि चीन, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया जैसे देश हमसे बहुत आगे हैं। इस गैप को जल्द से जल्द दूर करने की जरूरत है। केंद्र में 2014 में नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद से इंफ्रास्ट्रक्चर पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। सरकार सड़क, रेलवे, एयरपोर्ट आदि को विश्वस्तरीय बना रही है।
Budget 2023 LIVE Updates: क्यों चर्चा में आ गया वित्तमंत्री का बहीखाता?
बजट से पहले निर्मला सीतारमण का बहीखाता स्टाइल खासा चर्चा में गया है। दरअसल, जब वह बजट की एक कॉपी लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपने निकली तो उसका अंदाज ही अलग था। इस बार बजट की पैकेजिंग खासी अलग दिख रही है, जैसे बहीखाते की होती है। इसके अंदर उनका डिजिटल टैबलेट होने का अनुमान है। इस पर भारत का गोल्डन कलर का राष्ट्रीय चिह्न नजर आ रहा है।
Budget 2023 LIVE Updates: वित्तमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारण ने बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें यूनियन बजट की एक प्रति भेंट की। उनके साथ वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराद और पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) के अलावा मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम मौजूद रही। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पूर्वाह्न 11 बजे संसद में यूनियन बजट पेश करेंगी।
Budget 2023 LIVE Updates: लोगों के मन में एक ही सवाल- क्या लोकलुभावन होगा यह बजट?
यूनियन बजट 2023 पेश होने में सिर्फ डेढ़ घंटे का समय बचा है। लेकिन, लोगों के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का यह बजट पॉपुलिस्ट यानी लोकलुभावन होगा? अगर सीतारमण के पिछले बजटों को देखा जाए तो इसकी उम्मीद कम दिखती है। सरकार का फोकस इस बजट में अपनी वित्तीय स्थिति ठीक करने पर होगा। अभी लोकसभा इलेक्शंस एक साल से ज्यादा दूर है। सरकार लोगों को खुश करने वाले वादे इलेक्शंस से कुछ महीने पहले कर सकती है। पिछले कुछ सालों से देखा जा रहा है कि सरकार बड़े ऐलान करने के लिए बजट का इंतजार नहीं करती है।
Budget 2023 LIVE Updates: हेल्थ, एजुकेशन और रूरल प्रोजेक्ट्स के लिए बढ़ेगा आवंटन
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का फोकस हेल्थ, एजुकेशन और रूरल प्रोजेक्ट्स पर बढ़ने की उम्मीद है। वह बजट में इन सेक्टर के लिए आवंटन बढ़ा सकती हैं। माना जा राह है कि वह तीनों सेक्टर के आवंटन में 10 से 12 फीसदी का इजाफा कर सकती हैं। टैक्स कलेक्शंस में शानदार उछाल की वजह से सरकार के पास खर्च बढ़ाने की गुंजाइश है। इसके अलावा सरकार ग्रामीण इलाकों पर खर्च बढ़ाना चाहती है, क्योंकि शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में मांग अब भी कमजोर बनी हुई है।
Budget 2023 LIVE Updates: प्री-ओपनिंग में बाजार में बड़ी तेजी
ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में तेजी के संकेत दिख रहे हैं। प्रीओपनिंग में सेंसेक्स जहां लगभग 400 अंक मजबूत बना हुआ है। वहीं निफ्टी में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी दिख रही है। माना जा रहा है कि बजट से पावर, इंफ्रा सहित कई सेक्टरों को सपोर्ट मिल सकता है। इससे पहले ग्लोबल मार्केट में तेजी से भी बाजार को सपोर्ट मिला है। एक दिन पहले अमेरिकी बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुए थे। DOW ने 370 प्वाइंट की छलांग लगाई थी। आर्थिक ग्रोथ के आंकड़ों से संकेत मिल रहे हैं कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में समय से पहले आक्रामकता में कमी कर सकता है।
Budget 2023 LIVE Updates: इस बार सरकारी बैंकों के लिए पूंजी का ऐलान होने की उम्मीद कम
यूनियन बजट 2023 में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सरकारी बैंकों को नई पूंजी देने का ऐलान नहीं करेंगी। इसकी वजह यह है कि सरकार की बैंकों की सेहत में पिछले एक-डेढ़ साल में सुधार देखने को मिला है। उनके NPA में बहुत कमी आई है। उनके पास पूंजी की कमी नहीं है। सरकार चाहती है कि सरकारी बैंकों को अपनी पूंजी का इंतजाम अपने स्तर पर करने की कोशिश करनी चाहिए। इसलिए हर साल बजट में सरकारी बैंकों के लिए नई पूंजी की ऐलान की परंपरा पर इस साल रोक लग सकती है।
Budget 2023 LIVE Updates: बजट से जुड़ी ये टाइमलाइन आप जान लीजिए
सुबह 10 बजे कैबिनेट की मीटिंग होगी। इसमें फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण यूनियन बजट 2023 के लिए कैबिनेट की मंजूरी हासिल करेंगी। इस बैठक में केंद्र सरकार की सभी कैबिनेट रैंक के मिनिस्टर शामिल होंगे। उसके बाद 11 बजे निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू होगा। इस बार बजट भाषण बहुत लंबा होने की उम्मीद नहीं है। माना जा रहा है कि यह एक से डेढ़ घंटे का होगा। शाम 3 बजे फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी। इसमें वह बजट प्रस्तावों से जुड़े मीडिया के सवालों के जवाब देंगी। वह हर फैसले के पीछे की वजहों को भी एक्सप्लेन करेंगी।
Budget 2023 LIVE Updates: राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं वित्त मंत्री, क्या निकलेगा पिटारे में
निर्मला सीतारमण संसद में यूनियन बजट पेश करने से पहले नॉर्थ ब्लॉक पहुंचीं। वह राष्ट्रपति से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन रवाना हो गई हैं। उनके साथ वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराद और पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) के अलावा मंत्रालय के अधिकारियों की एक टीम मौजूद है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण पूर्वाह्न 11 बजे संसद में यूनियन बजट पेश करेंगी। फिर 10 बजे पीएम मोदी की अगुआई में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में भाग लेंगी। यह 2024 के आम चुनाव से पहले मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है।
Budget 2023 LIVE Updates: राष्ट्रपति से मिलने पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नॉर्थ ब्लॉक से निकल कर बजट कॉपी की एक झलक जनता को दिखाई है। उनके हाथ में लाल बहीखाता दिखा। इसके बाद वित्त मंत्री बजट की कॉपी लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रपति भवन के लिए निकलीं। जहां वित्त मंत्री बजट पेश करने से पहले राष्ट्रपति से मंजूरी लेंगी। इसके वित्त मंत्री संसद भवन में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में होने वाली कैबिनेट बैठक में भी शामिल होंगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेपरलेस बजट पेश करेंगी।
Budget 2023 Live Updates: दूसरे देशों की तुलना में हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी
वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने बजट पेश होने से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली देश ने Covid-19 से अच्छी रिकवरी की है। आर्थिक सर्वेक्षण को देखें तो सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है। दूसरे देशों की तुलना में हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है। 2014 में भारत अर्थव्यवस्था के लिहाज से 10वें स्थान पर था, आज 5वें स्थान पर है। वहीं केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि ये बजट समाज के सभी तबकों के उम्मीदों वाला होने वाला है। ये बजट सब की उम्मीद पर खरा उतरेगा।
Budget 2023 Live Updates: EV कंपनियों की बजट से बढ़ी उम्मीदें
इस साल के बजट से इलेक्ट्रॉनिक वाहन बनाने वाली कंपनियों को भी काफी उम्मीदें हैं। पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर जोर दिया जा सकता है। इसके प्रोत्साहन के लिए सरकार चार्जिंग इंफ्रास्ट्र्क्चर, बैट्री निर्माण में कुछ बड़ा ऐलान कर सकती है। वहीं इस सेक्टर से जुड़े लोगों को सब्सिडी समेत कई तरह की उम्मीदें हैं। वहीं इंडस्ट्री ने बिजली से चलने वाले वाहनों के कलपुर्जों पर एक समान 5 फीसदी GST लगाने की मांग की है।
Budget 2023 Live Updates: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे अच्छे संकेत, क्या चढ़ेंगे भारतीय बाजार
बजट के दिन ग्लोबल मार्केट से शानदार संकेत मिल रहे हैं। SGX NIFTY में करीब 120 अंकों की मजबूती दिख रही है। एशिया का भी जोश हाई पर है। एक दिन पहे अच्छी तेजी के साथ अमेरिकी बाजार बंद हुए थे। DOW ने 370 प्वाइंट की छलांग लगाई थी। आर्थिक ग्रोथ के आंकड़ों से संकेत मिल रहे हैं कि फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में समय से पहले आक्रामकता में कमी कर सकता है। हालांकि कंपनियों के नतीजों की वजह से डाओ जोंस में सीमित तेजी रही। लेकिन S&P इंडेक्स के लिए बीते 4 साल में जनवरी का सबसे बेस्ट इंट्रा-डे तेजी वाला दिन रहा।
Budget 2023 Live Updates: बजट पेश करने से पहले निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंची
बजट पेश करने से पहले वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंच गई हैं। वह कुछ ही देर में राज्य मंत्रियों के साथ राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगी। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में होने वाली कैबिनेट मीटिंग में हिस्सा लेंगी। इससे पहले मंत्रालय पहुंचे वित्त राज्य कराद ने कहा कि देश ने कोविड के दौर से अच्छी रिकवरी दिखाई है। अगर इकोनॉमिक सर्वे पर गौर करें, तो अभी तक सभी सेक्टर्स ने ग्रोथ दर्ज की है। दूसरे देशों की तुलना में इकोनॉमी अच्छी स्थिति में है।
Budget 2023 LIVE Updates: वित्त मंत्री राष्ट्रपति से करेंगी मुलाकात, 10 बजे होगी कैबिनेट मीटिंग
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे संसद में यूनियन बजट पेश करेंगी। वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड ने कहा कि वित्तमंत्री की अगुआई में मेरे साथी पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) और सेक्रेटरी 9 बजे राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में एक कैबिनेट मीटिंग होगी। उधर, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि यूनियन बजट समाज के हर तबके की उम्मीदों को पूरा करेगा। मोदी सरकार ने हमेशा ही देश के लोगों के हित में बेहतर काम किया है।
Budget 2023 LIVE Updates: पूजा कर घर से निकले वित्त राज्य मंत्री
मोदी सरकार का यूनियन बजट (Union Budget 2023) संसद में पेश होने से पहले वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराद (Dr Bhagwat Kishanrao Karad) ने बुधवार को सुबह पूजा अर्चना की। यह 2024 के मध्य में होने वाले आम चुनाव से पहले मौजूदा BJP सरकार का आखिरी पूर्ण बजट है। इसलिए, सरकार को जहां किसान, गरीब, मिडिल क्लास के लिए लोकलुभावन योजनाओं का ऐलान करना होगा। वहीं, इकोनॉमी को मजबूती देने के साथ-साथ राजकोषीय मजबूती पर भी जोर देना होगा।
Budget 2023 LIVE Updates: कैपिटल एक्सपेंडिचर पर रहेगी बाजार की नजर
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) निजी निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए खर्च से जुड़ी कई बड़ी योजनाओं का ऐलान कर सकती हैं। सरकार अपनी एसेट्स पर विशेष जोर के साथ यूनियन बजट में कैपिटल एक्सपेंडिचर की योजनाओं को जारी रख सकती है। यह काफी हद तक केंद्र सरकार द्वारा पिछले आम बजट में कैपेक्स प्लान में बढ़ोतरी की तर्ज पर हो सकता है। सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स से आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिल सकती है। साथ ही कंस्ट्रक्टर बढ़ेगा और नई जॉब्स पैदा होंगी। इस सेक्टर की GDP में 8 फीसदी हिस्सेदारी है और इसमें 4 करोड़ लोगों को रोजगार मिलता है।
Budget 2023 Live Updates: म्यूचुअल फंड में क्यों घटा निवेशकों का रुझान?
Economic Survey 2023 के मुताबिक, अप्रैल-नवंबर की अवधि के दौरान म्यूचुअल फंड्स में नेट इनफ्लो में सालाना आधार पर 72 फीसदी की गिरावट आई है। वित्त वर्ष 2023 की अप्रैल-नवंबर अवधि के दौरान म्यूचुअल फंड्स में सिर्फ 70,000 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो हुआ है। इसके पहले, वित्तीय वर्ष 2022 की अप्रैल-नवंबर अवधि के दौरान भारतीय म्यूचुअल फंड्स ने 2.5 लाख करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो देखा था। इस दौरान, ग्रॉस इनप्लो 58.6 लाख करोड़ रुपये रहा, जबकि रिडेम्प्शन 56.1 लाख करोड़ रुपये रहा। साल 2022 में यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध का इस पर असर दिखाई दिया। वहीं अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी भी की। इसका भी असर इनवेस्टर्स के सेंटीमेंट पर पड़ा है।
Budget 2023 Live Updates: PM किसान सम्मान निधि की रकम बढ़ने की उम्मीद
किसानों को भी इस बार आम बजट से काफी उम्मीदें हैं। देश के किसानों को उम्मीद है कि सरकार इस बार आम बजट में उनका ध्यान जरूर रखेगी। किसानों को उम्मीद है कि सरकार को आगामी बजट 2023-24 में पीएम-किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत किसानों को दी जाने वाली नकद सहायता को बढ़ाएगी। वहीं कुछ एक्सपर्ट्स ने उम्मीद जताई है कि मोदी सरकार इस बार के बजट में पीएम किसान सम्मान निधि की राशि सालाना 8000 रुपये कर सकती है। बता दें कि इस समय पीएम-किसान योजना के तहत सालाना छह हजार रुपये दिए जाते हैं।
Budget 2023 Live Updates: आज कैसी रह सकती है शेयर बाजार की चाल
बजट से एक दिन पहले उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 13 अंक बढ़कर 17,662 पर बंद हुआ। बेंचमार्क इंडेक्स ने डेली चार्ट पर लॉन्ग लोअर शैडो के साथ एक बेयरिश कैंडल बनाया। निफ्टी पर बना हुआ ये पैटर्न सपोर्ट-आधारित खरीदारी का संकेत देता है। एक्सपर्ट्स ने कहा कि यह लेवल ब्रेक होने पर इंडेक्स में बिक्री का ज्यादा दबाव दिख सकता है।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान ने कहा, “निफ्टी को 17,750 के पास रेजिस्टेंस मिला। जब तक इंडेक्स 17,500 के सपोर्ट जोन को बनाए रखता है। इसमें पुलबैक फॉर्मेशन जारी रहने की संभावना है। इससे ऊपर जाने पर इंडेक्स 17,800-17,850 तक चढ़ सकता है।” उन्होंने कहा कि बाजार में निफ्टी के 17,500 के नीचे जाने पर तेज बिकवाली देखने को मिल सकती है और इंडेक्स 17,400-17,350 तक फिसल सकता है।
Budget 2023 Live Updates: ये 35 आइटम हो सकते हैं महंगे, कस्टम्स ड्यूटी बढ़ाने की तैयारी
सरकार इस बार आम बजट में कम से कम 35 वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके चलते अगले वित्त वर्ष ये वस्तुएं महंगी हो सकती हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कस्टम ड्यूटी बढ़ाने का उद्देश्य देश में इन वस्तुओं का इम्पोर्ट घटाना और देश में इनके उत्पादन को बढ़ावा देना है। इससे केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी ‘मेक इन इंडिया’ पहल को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। जिन वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है, उनमें प्राइवेट जेट, हेलीकॉप्टर, कई महंगे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, प्लास्टिक गुड्स, ज्वैलरी, हाई-ग्लॉस पेपर और विटामिन्स आदि शामिल हैं।
Budget 2023 Live Updates: बजट को जन-जन तक पहुंचाएगी BJP, बनाई कमेटी
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बजट पेश होने से पहले ही इसकी उपलब्धियां जनता के बीच पहुंचाने की तैयारी कर ली है। भाजपा बजट (Union Budget 2023-24) के फायदों को बताने के लिए बुधवार, 1 फरवरी से ही 12 दिनों का राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू करने जा रही है। PTI के मुताबिक, BJP यूनियन बजट 2023-24 में घोषित किए जाने वाले उपायों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने इसके लिए एक नौ सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) को समिति का संयोजक बनाया गया है।
Budget 2023 Live Updates: अगले वित्त वर्ष में 6.5% रहेगी GDP ग्रोथ
इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक, अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में इकोनॉमी की ग्रोथ 6-6.8 फीसदी के बीच रहने का अनुमान जताया गया है। ग्रोथ का बेसलाइन फोरकास्ट 6.5 फीसदी है। इस वित्त वर्ष में जीडीपी ग्रोथ 7 फीसदी रहने की उम्मीद जताई गई है। ग्रोथ का यह अनुमान पूरी दुनिया में भारत को अलग खड़ा करता है। इसकी वजह यह है कि जब अमेरिका, इंग्लैंड और यूरोप जैसी बड़ी इकोनॉमी ग्रोथ के लिए संघर्ष कर रही हैं तब इंडियन इकोनॉमी अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। कुल मिलाकर भारतीय इकोनॉमी कोरोना के मुश्किल दौर से बाहर निकल चुकी है। इनफ्लेशन के घटने की उम्मीद जताई गई है।
Budget 2023 Live Updates: युवाओं की भी बजट से बढ़ी उम्मीदें
देश के युवाओं को भी बजट से काफी उम्मीदें हैं। युवाओं को उम्मीद है कि सरकार बजट में उन पर खासतौर से ध्यान देगी जिससे आने वाले समय में उन्हें रोजगार के बेहतर मौके मिल सकेंगे। इसी के साथ ऐसे लोग जो अभी बेहद कम सैलरी में नौकरी कर रहे हैं उनकी सैलरी बढ़ेगी। रोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार कुछ अहम कदम उठा सकती है। देश में बेरोजगार युवाओं की तादात तेजी से बढ़ रही है। युवाओं को ये भी उम्मीद है कि एजुकेशन लोन सस्ता हो जाएगा और इसे आसानी से मिलने की व्यवस्था की जाएगी।