Budget 2023: आज से इन 10 चीजों के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे, देखें लिस्ट

Budget 2023: आज से इन 10 चीजों के लिए देने होंगे ज्यादा पैसे, देखें लिस्ट

बजट 2023 आयकर अद्यतन सूची (Budget 2023 Income Tax updated): वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट विंडो खोल दी है। बजट में सभी के लिए कुछ बड़े ऐलान किए गए हैं। इसमें आम लोगों की जरूरत से जुड़ी चीजें महंगी और सस्ती हो गई हैं। हर कोई इसके बारे में जानना चाहता है. देखते हैं आम आदमी की जेब पर इनका क्या असर पड़ने वाला है।

महंगी हैं ये 10 चीजें

1 – इलेक्ट्रिक किचन चिमनी
2- नकली आभूषण
3 – इलेक्ट्राॉनिक खिलौनों के पार्ट्स
4- लाउडस्पीकर्स
5 – ईयरफोन
6 – हेडफोन
7- सिगरेट
8 – सोने से बनी चीजें
9- चांदी से बनी चीजें
10 – प्लैटिनम से बनी वस्तुएं

साइकिल और ईवी वाहन और मोबाइल सस्ते होंगे

बजट 2023 में वित्त मंत्री ने कस्टम ड्यूटी, सरचार्ज और सेस की दरों में बदलाव किया है. इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इसमें इस्तेमाल होने वाली बैटरी, मोबाइल में इस्तेमाल होने वाली लिथियम बैटरी पर कस्टम ड्यूटी घटाई गई है. जिसके बाद इनकी कीमतों में कमी की जाएगी। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों और मोबाइल फोन की कीमतों पर भी इनका असर पड़ेगा। इसके अलावा साइकिल की कीमतों में कमी की जाएगी।

खिलौने, एलईडी टीवी और बायोगैस से जुड़े सामान सस्ते हैं

अब खिलौनों पर सीमा शुल्क घटाकर 13 फीसदी कर दिया गया है. जिसके बाद इनकी कीमतों में कमी आएगी।
इसके साथ ही एलईडी टीवी की कीमतों में भी कमी आने वाली है, इनके पैनल पर इंपोर्ट ड्यूटी घटाकर 2.5 फीसदी कर दी गई है. इसके अलावा कपड़े, कैमरा लेंस और बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी। देसी किचन चूल्हा अब किफायती दामों पर मिलेगा।

सस्ते सामानों की सूची देखें

1 – खिलौने
2- साइकिल
3- कैमरे के लेंस
4- इलेक्ट्रिक वाहन
5- कुछ मोबाइल
6- बायोगैस से जुड़ी चीजें
7- एलईडी टीवी
8- कपड़े
9 – देसी किचन की चिमनी
10 – बाइक

disclaimer
newsworldlab.com में आप सभी का स्वागत है. यह Website हिंदी में सभी प्रकार की जानकारी लोगों तक पहुचाने के लिए बनाया गया है. इसके ज्यादातर लेख News, Jobs, Bollywood एवं Automobile से सम्बंधित जानकारी के लिए लिखे गए हैं, इसके साथ ही कुछ लेख Social Media पर वायरल फोटो व वीडियो के आधार पर लिखे है जिनकी newsworldlab.com पुष्टी नही करता है।

Share this story