Gold price in1959: एक लीटर पेट्रोल के रेट में आ जाता था 10 ग्राम सोना, वायरल हो रहा 1959 में ज्वैलरी रेट का बिल

Gold price in1959: एक लीटर पेट्रोल के रेट में आ जाता था 10 ग्राम सोना, वायरल हो रहा 1959 में ज्वैलरी रेट का बिल

1959 में सोने की कीमत (Gold price in 1959): महंगाई इतनी तेजी से बढ़ रही है कि कब चीजों के दाम बढ़ जाएं इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। निम्न वर्ग के लोगों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पुराने बिल को देखकर लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं.

कुछ दिन पहले बुलेट का बिल वायरल हुआ, उसके बाद साइकिल का बिल और कुछ दिन बाद पुराना गेहूं का बिल भी वायरल हो गया। अब इसी लिस्ट में एक और पुराना बिल जुड़ गया है और यह सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. यह सोने के आभूषणों का बिल है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पुराने बिल की रसीद के मुताबिक यह बिल साल 1959 का है. यानी ये बिल करीब 64 साल पुराना है. उस दौर में सोने की कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। उस दौर में एक तोला सोने की कीमत महज 113 रुपए थी। ऐसे में एक चॉकलेट भी नहीं मिलती।

Gold price in 1959

Gold price in1959: एक लीटर पेट्रोल के रेट में आ जाता था 10 ग्राम सोना, वायरल हो रहा 1959 में ज्वैलरी रेट का बिल

आज एक तोला सोने की कीमत 52 हजार के पार पहुंच गई है। वायरल बिल के मुताबिक ये बिल 3 मार्च 1959 का है. यह बिल महाराष्ट्र के वामन निंबाजी अष्टेकर नामक दुकान का है। बिल पर खरीदार का नाम शिवलिंग आत्माराम है। बिल से पता चलता है कि आत्माराम ने सोने और चांदी के गहने खरीदे थे, जिनकी कुल कीमत 909 रुपए थी।

अब ये बिल खूब वायरल हो रहा है. इस बिल को देखकर हर कोई हैरान है. लोग कहते हैं कि वो अच्छे दिन थे.’ कुछ ने कहा, उस समय के 113 रुपये आज के 50,000 के बराबर हैं। लोग इस पुराने बिल पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं. आपको इसके बारे में क्या कहना है? हमें कमेंट करके बताएं।

Share this story