Hindi News: आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम को ही बनाया बंधक, जानिए पूरा मामला

Hindi News: श्रीगंगानगर जिले की अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम 91 जीबी में एक मामले की शिकायत के बाद जांच करने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान ग्रामीणों ने हेड कांस्टेबल की वर्दी फाड़ दी और कई पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया. इसको लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों पर बल प्रयोग कर बंधकों को मुक्त कराया.
डीएसपी जयदेव सियाग ने बताया कि शनिवार की रात पुलिस को जमीन पर कब्जे की शिकायत मिली थी, जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था, जिस पर कब्जा करने की बात सामने आई. ऐसे में शनिवार की रात जब पुलिस टीम गांव पहुंची तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर उन्हें बंधक बना लिया. इस दौरान हमलावरों ने हेड कांस्टेबल महेंद्र सिंह की वर्दी भी फाड़ दी। मामले की जानकारी होने पर डीएसपी जयदेव सियाग व थाना प्रभारी फूलचंद शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. हंगामे के चलते अनूपगढ़ सर्किल थाने को भी बुलाया गया.
पुलिस को गिरफ्तार होता देख हमलावर गांव में छिप गए। पुलिस ने ग्रामीणों से हमलावरों को सौंपने को कहा, लेकिन ग्रामीण इसके लिए तैयार नहीं हुए. आखिरकार पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इस मामले में पुलिस ने पांच हमलावरों को राउंड अप किया है. डीएसपी जयदेव सियाग ने बताया कि मामले में रेशम सिंह, सतनाम सिंह, अमरीक सिंह, गुरदेव सिंह और कर्म सिंह को राउंडअप किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।