Today New Gold-Silver Rates: आज फिर बढे सोने-चांदी के दाम, जाने आज का 22 और 24 कैरेट का रेट

Today New Gold-Silver Rates: आज फिर बढे सोने-चांदी के दाम, जाने आज का 22 और 24 कैरेट का रेट

Today New Gold-Silver Rates: आज 18 मार्च को देश के सभी राज्यो में सोना-चांदी के नए रेट के बारे में बताने जा रहे है। यदि आप सोने में निवेश(investing in gold) करने की सोच रहे हैं या अपने या अपने परिवार के लिए सोने की ज्वेलरी (jewelry) खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए महत्वपुर्ण है, क्योंकि यहां आपके जरुरत की यानी सोने चांदी के खरीदारी से संबंधित कीमत की सभी जानकारी मिल जाएगी. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के (saraapha bazar) सराफा बाजार में बिकने वाले 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने-चांदी के ताजा भाव latest gold silver prices…

फिर मंहगा हुआ सोना ( Today New Gold Rates)

बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार यदि बात करें सोने की कीमत की तो मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में सोने की कीमत में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ोत्तरी जारी है. आज भी सोने की कीमत में तेजी देखने को मिल रहा है. बता दें कि जो (22K Gold) 22 कैरेट सोना कल शुक्रवार को 54,480 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज 54,730 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा. वहीं यदि बात करें (24K Gold) 24 कैरेट सोने की तो जो सोना 57,200 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका, वो आज 57,470 रुपये प्रति 10 ग्राम बिकेगा. यानी कुल मिलाकर सोने की कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिला है.

चांदी भी हुई मंहगी ( Today New Silver Rates)

बैंक बाजार डॉट काम के अनुसार यदि बात करें चांदी की तो चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिला है. यानी जो चांदी कल 72,700 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही थी, वो आज 73,100 रुपये प्रति किलोग्राम बिकेगी. यानी आज फिर चांदी कीमत में बढ़ोत्तरी देखने को मिला है.

How to Set New Gold-Silver Rates

भारत में सोने चांदी की कीमत वायदा बाजार की ट्रेडिंग के हिसाब से तय होती है. जिस दिन ट्रेडिंग होती है उसकी आखिरी क्लोजिंग को अगले दिन के लिए बाजार भाव मान लिया जाता है. हालांकि, ये सेंट्रल प्राइज होता है. इसमें कुछ और चार्च के साथ रेट अलग-अलग शहरों में तय होता है और फिर उसको फुटकर विक्रेता गहनों में मेकिंग चार्ज लगाकर बेचता है.

22 और 24 कैरेट सोने में अंतर (How to Check Difference between 22 and 24 carat gold)

24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते हैं.

Share this story