Haryana News: देश सेवा का जबरदस्त जुनून, हरियाणा के इस गांव के एक ही परिवार के 11 सदस्य है IAS और IPS

Haryana News: देश सेवा का जबरदस्त जुनून, हरियाणा के इस गांव के एक ही परिवार के 11 सदस्य है IAS और IPS

Haryana News: एक तरफ जिस देश में अफसर बनने के लिए दिन रात मेहनत करनी पड़ती है। हालांकि, परिवार के एक या दो सदस्य ही अधिकारी बन सकते हैं। क्योंकि आईएएस अधिकारी बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा देनी होती है। ये परीक्षाएं देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक हैं। इसलिए इस परीक्षा को पास करने में सालों लग जाते हैं।

Haryana News: देश सेवा का जबरदस्त जुनून, हरियाणा के इस गांव के एक ही परिवार के 11 सदस्य है IAS और IPS

वहीं, हरियाणा में एक परिवार ऐसा भी है जिसमें एक-दो सदस्य आईएएस, आईपीएस अधिकारी नहीं, बल्कि सभी 11 सदस्य अधिकारी हैं। इस परिवार को हरियाणा में सरकारी नौकरी की खान कहा जाता है। दरअसल यह परिवार चौधरी बसंत सिंह श्युंकड का है, वे खुद ज्यादा पढ़ नहीं पाए। लेकिन उन्होंने अपने परिवार को शिक्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

Haryana News: देश सेवा का जबरदस्त जुनून, हरियाणा के इस गांव के एक ही परिवार के 11 सदस्य है IAS और IPS

उनकी इसी सोच की वजह से आज उनके परिवार के 13 सदस्य अधिकारी पदों पर तैनात हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने जीवन भर केवल पढ़े-लिखे और वरिष्ठ लोगों और अधिकारियों से ही मित्रता रखी। खैर अब चौधरी बसंत सिंह इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। बता दें कि उनके परिवार के 2 सदस्य आईएएस, 1 सदस्य आईपीएस और 11 सदस्य प्रथम श्रेणी के अधिकारी हैं।

Haryana News: देश सेवा का जबरदस्त जुनून, हरियाणा के इस गांव के एक ही परिवार के 11 सदस्य है IAS और IPS

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि चौधरी बसंत सिंह का परिवार हरियाणा के जींद जिले के डुमराव कला गांव का रहने वाला है. यद्यपि वे स्वयं अधिक पढ़े-लिखे नहीं थे, फिर भी उन्होंने अपने चार पुत्रों और तीन पुत्रियों को शिक्षित कर उन्हें अधिकारी बनाया। उनकी तीनों बेटियाँ उस दौर में स्नातक की उपाधि प्राप्त की जब समाज लड़कियों की शिक्षा के खिलाफ था।

Haryana News: देश सेवा का जबरदस्त जुनून, हरियाणा के इस गांव के एक ही परिवार के 11 सदस्य है IAS और IPS

वर्तमान में उनके चार पुत्र प्रथम श्रेणी के अधिकारी हैं, एक पुत्र आईएएस अधिकारी है। वहीं, उनकी पोती आईपीएस हैं और दोहती आईआरएस में अधिकारी हैं।

Share this story