BSEH Exam Cancel: हरियाणा बोर्ड ने यहां की परीक्षा रद्द, 7 सुपरवाइजरों पर कार्रवाई

BSEH Exam Cancel: हरियाणा बोर्ड ने यहां की परीक्षा रद्द, 7 सुपरवाइजरों पर कार्रवाई

BSEH Exam Cancel: हरियाणा शिक्षा बोर्ड की शनिवार को हुई 10वीं और 12वीं की परीक्षा में नकल के केस मिले। बहादुरगढ़ के आसौदा स्कूल में नकल के 9 केस मिले। सेंटर में बाहरी हस्तक्षेप था। यहां हुई 12वीं की संस्कृत विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। बोर्ड ने परीक्षा केंद्र को भी शिफ्ट कर दिया है। साथ ही ड्यूटी सुपरवाइजरों को भी रिलीव कर दिया गया। प्रदेश भर में आज विभिन्न सेंटरों पर 7 सुपरवाइजरों को रिलीव किया गया। एक बच्चे के पास मोबाइल फोन भी मिला।

यहां मिली भारी गड़बड़

बताया गया है कि बोर्ड सचिव कृष्ण कुमार की फ्लाइंग ने शनिवार को रोहतक व झज्जर जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर रेड की। इस दौरान नकल के 11 केस दर्ज किए गए। परीक्षा केन्द्र राजकीय कन्या स्ककूल असौदा-1 (बहादुरगढ़) में निरीक्षण के दौरान नकल के 9 मामले दर्ज किए गए। केन्द्र पर अत्यधिक बाह्य हस्तक्षेप के चलते आज संचालित हुई सीनियर सेकेण्डरी संस्कृत विषय की परीक्षा रद्द कर दी गई।

सेंटर पर नहीं मिले अधीक्षक

असौदा परीक्षा केन्द्र को 10वीं व 12वीं दोनों ही कक्षाओं की परीक्षा के लिए बहादुरगढ़ में शिफ्ट कर दिया गया है। इसी परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त सुपरवाइजर उर्मिला देवी, ऋषिराम व उर्मिला को परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया। इस दौरान प्रमुख केन्द्र अधीक्षक भी परीक्षा केन्द्र पर नहीं पाए गए।

शिक्षा निदेशालय को लिखा

​​​​भिवानी बोर्ड के अध्यक्ष डा. वीपी यादव ने बताया कि परीक्षा ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण आज 7 सुपरवाइजरों को तुरन्त प्रभाव से कार्यभार मुक्त कर दिया गया। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए शिक्षा निदेशालय को लिखा गया है।उनके उड़नदस्ते ने आज चरखी-दादरी के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया और नकल के 5 मामले पकड़े।

बोर्ड के संयुक्त सचिव डॉ. पवन कुमार के उडऩदस्ते ने झज्जर, चरखी-दादरी और जीन्द जिले के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग के 7 मामले दर्ज किए गए। चरखी दादरी में चांग रोड़ परीक्षा केंद्र में पर्यवेक्षक सुशील शर्मा को ड्यूटी में कोताही बरतने के कारण कार्यभार मुक्त कर दिया गया।

स्टूडेंट के पास मिला मोबाइल फोन

चांग रोड परीक्षा केन्द्र पर तलाशी के दौरान एक परीक्षार्थी के पास मोबाइल फोन पाया गया। इसका केस दर्ज कर मोबाइल फोन शिक्षा बोर्ड कार्यालय में जमा करवाने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्र आर्य स्कूल नरवाना में पर्यवेक्षक दीपक को ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया। सोनीपत के खरखौदा के फरमाना-3 पर नियुक्त पर्यवेक्षक जगदीश और चरखी-दादरी के चन्देनी में कार्यरत पर्यवेक्षक नरेश कुमार को ड्यूटी से रिलीव कर दिया गया।

Share this story