Haryana Hindi News: सोनीपत में शाह की रैली की तैयारियां पूरी, प्रदेशभर में सरपंचों ने किए रोड जाम

Haryana Hindi News: गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा के सोनीपत के गोहाना स्थित सब्जी मंडी में जन उत्थान रैली को संबोधित करेंगे. इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2024 के चुनाव की तैयारी शुरू करेंगे।
केंद्रीय मंत्री दोपहर करीब 1.30 बजे रैली स्थल गोहाना पहुंचेंगे और रैली के बाद वहां कार्यकर्ताओं की सभा करेंगे. रैली से पहले केंद्रीय मंत्री मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के गढ़ में कार्यकर्ताओं को नए संकल्प के साथ सोनीपत लोकसभा क्षेत्र में उतरने की सीख देंगे.
बारिश की आशंका के चलते रैली स्थल पर वाटरप्रूफ टेंट लगा दिए गए हैं. साथ ही करीब 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड्स लगाकर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है।
पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। वहीं दूसरी ओर सरपंचों ने रैली के विरोध की रणनीति के तहत ई-टेंडरिंग के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध की घोषणा की है.