Haryana Hindi News: किसान अब हरियाणा व पंजाब हाईवे पर नही लगाएंगे जाम, निर्णय लिया वापस

Haryana Hindi News: किसान अब हरियाणा व पंजाब हाईवे पर नही लगाएंगे जाम, निर्णय लिया वापस

Haryana Hindi News: सोनीपत में गृह मंत्री अमित शाह की रैली के दौरान गिरफ्तार किसानों की बिना शर्त रिहाई के बाद किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने का फैसला वापस ले लिया है. इससे पहले रविवार को जाट धर्मशाला में अराजनीतिक संयुक्त किसान मोर्चा के हरियाणा व पंजाब के किसान नेताओं की बैठक हुई. हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहर की रिहाई को लेकर चर्चा चल रही थी.

भाकपा अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने कहा कि पुलिस ने 28 जनवरी शनिवार को सोनीपत में होने वाली गृह मंत्री अमित शाह की रैली को लेकर किसान नेता अभिमन्यु कोहर समेत कई किसान साथियों को गिरफ्तार किया था. इनकी रिहाई के लिए 30 जनवरी को रात 12 बजे हरियाणा के धार (पानीपत), ममियाद टोल हांसी, भावदीन टोल सिरसा और पंजाब के बठिंडा थर्मल चौक और हरिके हेड श्री अमृतसर साहिब रोड को जाम करने का निर्णय लिया गया.

उन्होंने कहा कि किसानों को रात में रिहा किए जाने के बाद अब यह फैसला वापस ले लिया गया है। औलख ने कहा कि सोमवार को सिरसा में होने वाला किसानों का अर्धनग्न प्रदर्शन और पुतला फूंकने का प्रदर्शन अपने निर्धारित समय पर होगा. इस बैठक में जगजीत सिंह डल्लेवाल, सुखजिंद्र सिंह खोसा, इंद्रजीत सिंह कोटबुधा, मंगल सिंह संधू, जसवीर सिंह झमका, कुलविंदर सिंह, रतोल, सोहन सिंह, जरनैल सिंह रतिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे.

Share this story