Haryana Hindi News: सरपंच को पुलिस ने लिया हिरासत में, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंचे थे सरपंच
Wed, 1 Feb 2023

Haryana Hindi News: हरियाणा के कैथल में ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंचों ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का काले झंडे दिखाकर विरोध जताया। इसके बाद सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। ई-टेंडरिंग के विरोध में सरपंच सुबह हनुमान वाटिका में एकत्रित हुए थे। इसके बाद वह जाट शिक्षण संस्थान में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का विरोध करने पहुंचे।
सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी रविंद्र सांगवान व एसडीएम संजय कुमार मौके पर पहुंचे। लगभग 50 सरपंचों को पुलिस ने हिरासत में लिया और राजौंद ले गई। वहीं सरपंचों का कहना है कि जब तक सरकार ई टेंडरिंग वापस नहीं लेती तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।