HSSC TGT: हरियाणा TGT के 7471 पदों पर भर्ती, देखें Notification

HSSC TGT: हरियाणा TGT के 7471 पदों पर भर्ती, देखें Notification

HSSC TGT Online Apply: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने 7471 पदों पर भर्ती निकाली हैं. इसके लिए HSSC ने ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. जो उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आज यानी 23 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं. इसकी अंतिम तारीख 15 मार्च 2023 है.

hssc tgt eligibility

Haryana Teacher Vacancy के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सीटी से 10वीं या 12वीं कक्षा में हिंदी/संस्कृत होना अनिवार्य
अभ्यर्थियों को बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी की तरफ से आयोजित संबंधित विषय की हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी)/स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) उत्तीर्ण होना जरूरी
प्रत्येक पद के साथ आवश्यक योग्यता (E.Q.) नोटिफिकेशन में दी गई है.

Selection Process of hssc tgt

उम्मीदवारों का चयन सामाजिक-आर्थिक मानदंड और अनुभव के बाद लिखित परीक्षा के बाद किया जाएगा. लिखित परीक्षा दो भाषाओं हिंदी और इंग्लिश में आयोजित की जाएगी. वहीं, टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन (ओएमआर आधार) लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.

पुलिस विभाग में सफाई कर्मचारी और स्वीपर के पदों पर बंपर भर्ती, आज से आवेदन शुरू

HSSC TGT Vacancy के लिए आयु सीमा

हरियाणा TGT पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तक होनी चाहिए। एचएसएससी टीजीटी परीक्षा 2023 भर्ती नियमों के अनुसार आयु में अतिरिक्त छूट

HSSC TGT: हरियाणा TGT के 7471 पदों पर भर्ती, देखें Notification

hssc tgt salary

हरियाणा TGT POST पर सेलेक्शन होने वाले उम्मीदवारों को 9300 से 34800 रुपये तक वेतनमान दिया जाएगा

आवेदन शुल्क

पुरुष अभ्यर्थी:
सामान्य/ईडब्ल्यूएस/अन्य राज्य: 150 रुपये
हरियाणा रिजर्व श्रेणी: 35रुपये

महिला उम्मीदवार:
सामान्य/ईडब्ल्यूएस (हरियाणा): 75रुपये
हरियाणा रिजर्व श्रेणी: 18 रुपये.

hssc tgt advertisement pdf

Share this story