New Swarnima Yojana: हरियाणा में महिलाओं को सरकार दे रही है 2 लाख रुपये, जाने कैसे करें इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन

मेरी प्यारी माता-बहनों सरकार आप सभी को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु अनेक प्रकार की सरकारी योजनाओं की शुरूआत करती है। जैसे की विधवा पेंशन स्कीम, पुर्नविवाह स्कीम, महिला लोन स्कीम आदि इसी प्रकार देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सरकार ने एक बार फिर से नई स्वर्णिमा योजना (महिलाओं के लिए) को आरंभ किया है। इसमें महिलाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए सरकार 02 लाख रूपये का लोन देती है। यह लोन आपको बहुत ही कम ब्याज की दर पर दिया जाता है ऐसे में आप भी खुद का रोजगार स्थापित करने हेतु नई स्वर्णिमा योजना का लाभ उठाना चाहते है या फिर इससे जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे आर्टिकल के साथ अंतिम शब्दों तक बने रहिए।
नई स्वर्णिमा योजना क्या है (What is New Swarnima Yojana)
Loan Scheme for OBC Category:- देश में जो महिलाऐं पिछले वर्ग से जुड़ी हुई है और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है यानी वो अपने परिवार की आजीविका चलाने में पूरी तरह से सक्षम नहीं है। तो वो सभी माता-बहने नई स्वर्णिमा योजना का लाभ उठाकर स्वयं का रोजगार शुरू कर सकती है। क्योंकि सरकार आपको इस स्कीम के जरिय 02 लाख रूपये लोन की राशि बहुत कम ब्याज दर पर उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही आपको सब्सिडी भी मिलती है यह लोन आपको लगभग 08 वर्षो तक दिया जाता है ताकी महिलाए भी पुरूषों की भांति खुद के पैरों पर खड़ी हो सके और कांधे से कांधा मिलाकर हर कार्य में हाथ बटाऐ।
कृषि बिजनेस के लिए किसानों को गांरटी से मिल रही 1 करोड़ तक की सब्सिडी, जाने जरूरी दस्तावेज व जानकारी
नई स्वर्णिमा योजना का महिला लोन योजना के नाम से भी जाना जाता है इस योजना का लाभ केवल पिछड़े वर्ग की महिलाएं उठा सकती है जिनके पारिवारीक आय 03 लाख रूपये तक है। यदि किसी लाभार्थी महिला की पारिवारीक आय 03 लाख रूपये से अधिक है तो उसे स्वर्णिमा योजना (New Swarnima Yojana) के अतंर्गत लोन की राशि नहीं दी जाएगी। अत: आवेदन करने से पहले ध्यान रहना है की आपके परिवार की वार्षिक आय केवल 03 लाख रूपये तक है
New Swarnima Yojana की डिटेल
- योजना का नाम नई स्वर्णिमा योजना (New Swarnima Scheme)
- किसने शुरू की भारत सरकार ने
- विभाग का नाम राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय (भारत सरकार)
- उद्देश्य महिलाओं को रोजगार स्थापित कराने के लिए ऋण देना
- लाभार्थी देश की पिछड़ा वर्ग की महिलाएं
- लोन की राशि 02 लाख रूपये
- ऑफिशियल वेबसाइट https://nbcfdc.gov.in/
नई स्वर्णिमा योजना (New Swarnima Yojana) का उद्देश्य क्या है
हमारे देश में आज भी महिलाओं को लेकर सामाज में अगल स्थान है जिस कारण अधिकतर महिला शिक्षत होकर भी बेरोजगार रहती है। और अधिकतर शिक्षा से वंचित रह जाती है हर महिला के ऊपर घर का भार रहता है यानी वो अपने परिवार की जरूरतों को समय-समय पर पूरा नहीं कर पाती है। उसके पीछे बहुत से कारण रहते है बहुत सी औरते ऐसी भी है जो खुद का काम शुरू करना चाहती है पर आर्थिक तंगी के चलते शुरू नहीं कर पाती है। जिस वजह से उनकी स्थिति पहले की भांति ही रहती है हर औरत का सपना होता है की वो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर खुद के पैरों पर खड़ा करे।
हरियाणा बुढापा पेंशन योजना पात्रता व आवेदन
इस योजना का उद्देश्य सावधि ऋण योजना के अन्तर्गत पिछड़े वर्ग की महिलाओं में आत्मनिर्भरता की भावना उतपन्न करना है और उनको सशक्त बनाना है। जिससे उनका आगामी भविष्य उज्जवल व सफल बने और उनका जीवन अच्छा व सुरक्षित हो सके, इसके अलावा पुरूषों की भांति हर कार्य का संभव कर सके। ऐसे कई कमसद को लेकर सरकार ने इस नई स्वर्णिमा योजना ( Other Backward Class Loan Scheme) को शुरू किया है। जिसके अतंर्गत महिला ऋण (Loan) लेकर कोई भी छोटो-मोटा बिजनिस शुरू कर सकती है।
महिला लोन योजना की प्रमुख विशेषताएं (New Swarnima Yojana)
- एन.बी.सी.एफ.डी.सी. की नई स्वर्णिमा योजना का लक्षित वर्ग पिछड़े वर्गो की केवल महिलाएं है।
- 2.00 लाख तक की परियोजनाओं में महिला लाभार्थी को अपनी ओर से पैसा लगाने की आवश्यकता नहीं होती है।
- ऋण राशि (Loan Rate) पर ब्याज की दर निगम की सामान्य ऋण योजनाओं की तुलना में कम है।
- यह जो लोन है आपको बैंकों के जरिय उपलब्ध कराया जाता है।
- लेडिज अपना स्वयं का कारोबार (बिजनिस) शुरू करना चाहती है या फिर उसे आगे बढ़ाना चाहती है तो आप नई स्वर्णिमा योजना के अतंर्गत लोन की राशि लेकर यह कार्य कर सकती है।
- women Loan yojana के अतंर्गत जो लोन की राशि आपको दी जाएगी वह अधिकत 08 वर्ष की समय सीमा के लिए दिया जाएगा।
- योजना के अतंर्गत ऋण की अधिकतम समय सीमा रू. 02 लाख प्रति लाभार्थी है
- इसके अलावा इस लोन पर आपको 05 प्रतिशत की सब्सिडी हर वर्ष दी जाती है।
नई स्वर्णिमा योजना (New Swarnima Yojana) में लोन कौन देता है
शायद आप सभी के मन में यह प्रशन जरूर उठ रहा है की महिला लोन योजना में लोन की राशि कैसे और कहा से प्राप्त करें तो चलिए आपको यह भी बता देते है। की इस योजना में कौन आपको लोन उपलब्ध कराता है आपकी जानकारी के लिए बता दे यह लोन भारत सरकार द्वारा जारी की गई संस्था के जरिए बैंकाे के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाता है। जो NBCFDC (राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम) भारत सरकार द्वारा जारी की गई एक वेबसाइट है। यहा पर आपको खुद का काम करने के लिए लोन दिया जाता है जिस पर आप पूरी तरह से विश्वास कर सकते है। क्योंकि यह वेबसाइट कोई प्राईवेट नहीं है बल्कि भारत सरकार द्वारा जारी की गई है जो एक तरह की राज्य चैनलाइजिंग एजेंसियों के माध्यम से कार्य करती है अर्थात नोडल एजेंसी के रूप में काम करती है। यहा से आपको अपने कुछ जरूरी दस्तावेज लागाकर ऑनलाइन आवेदन करना होता है
महिला लोन योजना का लाभ (New Swarnima Yojana)
इसमें पिछड़े वर्ग की महिलाओं को स्वरोजगार हेतु पूरा 02 लाख रूपये का लोन प्रति लाभार्थी महिला को दिया जाता है।
जिसमें वित्तीयप्रणाली एन.बी.सी.एफ.डी.सी. (NBCFDC) ऋण (Loan) 95 % पर होता है। और चैनल पार्टनर का अंश 05% पर दिया जाता है
इस योजना में ब्याज की दर चैनल पार्टनर को 02 लाख रूपये पर 02 प्रतिशत वार्षिक पर दिया जाता है।
बात करें चैनल पार्टनर की लाभार्थी महिलाओं को तो उनको 05 प्रतिशत वार्षिक दर से दिया जाता है।
NBCFDC:- 95%
चैनल पार्टनर का अंश:- 05%
रोटावेटर, ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रेयर पर किसानों को मिल रही 1 लाख की सब्सिडी, जाने कैसे उठाएं योजना का लाभ
New Swarnima Yojana में ब्याज की दर
- NBCFDC से चैनल पार्टनर को:- 2 प्रतिशत वार्षिक
- चैनल पार्टनर से लाभार्थी को:- 5 प्रतिशत वार्षिक
- इस योजना के जरिय दिया जाने वाला लोन की समय सीमा 8 वर्ष है आपको इन वर्षो में पूरा लोन वापिस चुकाना होगा।
- यह लोन चुकाने के लिए आपको इसमें प्रतिमाह किस्त देने के बजाय आप तीन महिने में किस्त दे सकते है।
- अत: कुल मिलाकर सीधी बात यह है की यदि आप किसी बाहरी व्यक्ति (सेठ, जमीदार) अन्य कही से ऋण लेने है तो आपको वह
- बहुत महंगा पड़ता है तो बेहतर होगा की महिलाए इस योजना का लाभ लेकर लोन प्राप्त करे और रोजगार स्थापित करें।
पुनर्भुगतान अवधि
- ऋण का पुनर्भुगतान तिमाही किस्तो के आधार पर अधिकतम 8 वर्षो में किया जाना है।
- (मूलधन की वसूली पर 6 माह की मोरेटोरियम अवधि को सम्मिलित करते हुऐ)
- महिला लोन के लिए पात्रता
- लाभार्थी महिला भारत के मूल निवासी होनी चाहिए।
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय रू. 3.00 लाख तक होनी चाहिए।
- आवेदन कर्ता महिला की आयु 18 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के मध्य में होनी चाहिए।
- वह किसी प्रकार की डिफाल्टर व ऋण से जुड़ी हुई नहीं होनी चाहिए।
- केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर अधिसूचित पिछड़े वर्गो (OBC) की महिलाएं ही इस योजना के अन्तर्गत ऋण लेने की पात्र होगी।
- नई स्वर्णिमा स्कीम का लाभ केवल ओबीसी महिला ही ले सकती है न की पुरूष।
New Swarnima Yojana के तहत लोन लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण
- बैंक अकाउंट
- मतदाता पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज का फोटो
- इसके लिए पहले महिला को अपने किसी भी नजदीकी एस.सी.ए (SCA) कार्यालय जाना है यहा से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है।
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई जो-जो जानकारी है उसे सही-सही से भरना है
- उसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज (जो फॉर्म के साथ मांगे गऐ है) की फोटो कॉफी लगानी है।
- उसके बाद इस भरे हुए फॉर्म को उसी एस.सी.ए. कार्यालय में जमा करा देना है जिसके बाद आपके भरे हुऐ फॉर्म की पुष्टि होगी और जमा कर लिया जाएगा।
- यदि आप इस स्कीम के पूरी तरह से पात्र है तो आपको लोन की मंजूरी प्रदान कर दी जाएगी।
New Swarnima Yojana Online Apply महिला लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन करें
- आप चाहे तो इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करके भी लोन की राशि प्राप्त कर सकते है। उसके लिए आपको इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://saralharyana.gov.in पर विजिट करना है
- जहा आपको वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर ऋण योजनाऍं का ऑब्शन दिखाई देगा आपको उस पर जाना है।
- जब आप इस पर जाते है तो आपको ऋण के लिए पंजीकरण करें का ऑब्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- जब आप ऋण के लिए पंजीकरण पर क्ल्कि करते है तो एक और नया पेज खुलकर आता है।
- इस पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई जो भी जानकारी जैसे- आवेदन का नाम, फोन नंबर, ईमेल, राज्य, पता, क्षेत्र, जिला, शहर, पिनकोंड, ऋण योजना का नाम, ऋण की राशि, कैप्चा कोर्ड आदि भरना है।
- सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है।
नई स्वर्णिमा योजना टोल फ्री नंबर (Women Loan Scheme Helpline Number)
यदि किसी पिछड़ा वर्ग से संबंधित लाभार्थी महिला को लोन लेने में या फिर योजना से जुड़ी किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तो वह नीचे दिऐ हुए टोल फ्री नंबर (Toll Free Number/Helpline Number) पर कॉल करके अपनी समस्या का निवारण कर सकती है।
1800 102 3399
आज के इस आर्टिकल में आपको नई सवर्णिमा योजना अर्थात महिला लोन योजना (Women for Loan Scheme) के बारें में महत्वपूर्ण जानकारी बताई है। अधिक जानकारी के लिए इस योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें। और आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न है तो कमेंट करके अवश्य पूछिऐ