News Haryana: पूर्व महिला सरपंच, पति और ग्राम सचिव पर पंचायत का रिकॉर्ड छिपाने का आरोप, केस दर्ज

News Haryana: बाढ़डा उपमंडल के रूदडौल गांव की महिला सरपंच मोनिका ने राज्य के मुख्यमंत्री और दादरी एसपी से शिकायत की और ग्राम पंचायत का रिकॉर्ड नहीं देने का आरोप लगाते हुए पूर्व महिला सरपंच बबीता, उनके पति और ग्राम सचिव के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की. और रिकॉर्ड से छेड़छाड़… इस पर कार्रवाई करते हुए जोझू थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
रूदडौल की महिला सरपंच मोनिका ने 13 मार्च को दादरी में जनसभा के दौरान प्रथम पुलिस अधीक्षक एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल को दी अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें पूर्व सरपंच बबिता के कार्यकाल का पंचायत रिकार्ड प्राप्त नहीं हुआ है. उप मुखिया चरखी दादरी ने भी झोउझू एसएचओ को 2 मार्च को रिकॉर्ड बरामद करने का निर्देश दिया था. सरपंच मोनिका का कहना है कि पूर्व सरपंच बबीता के पति व नंबरदार महेंद्र ने जनवरी 2019 में बरदा थाने में रिकॉर्ड चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी.
जांच के दौरान यह शिकायत झूठी निकली। इसके अलावा उन्होंने एसडीएम कार्यालय की जांच में अभिलेख खो जाने व चोरी होने की शिकायत भी की थी वह भी झूठी निकली थी. उन्होंने कहा कि प्रशासन की जांच रिपोर्ट में गांव में हुए सभी विकास कार्यों में गड़बड़ी सामने आई है.
सबूत मिटाने का आरोप
सरपंच मोनिका ने पूर्व सरपंच बबीता व उनके पति महेंद्र नंबरदार पर मिलीभगत कर रिकॉर्ड से सबूत मिटाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट में बबीता, महेंद्र और ग्राम सचिव संजीव कुमार को दोषी पाया गया है.