News Haryana: ढाई एकड़ में सरसों की फसल जलकर हुई खाक, रंजिश के चलते की आगजनी

News Haryana: ढाई एकड़ में सरसों की फसल जलकर हुई खाक, रंजिश के चलते की आगजनी

News Haryana: हरियाणा में रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बे में रंजिश के चलते किसान के खेत में कटी सरसों की फसल में किसी ने आग लगा दी. जब तक किसान खेत में पहुंचा, तब तक उसकी पूरी फसल जलकर राख हो चुकी थी। सूचना के बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

ढाई एकड़ सरसों की फसल नष्ट हो गई

मिली जानकारी के अनुसार किसान कुलदीप चौधरी ने गांव नंदरामपुर बास स्थित अपने खेत में ढाई एकड़ में सरसों की फसल बोई थी. पूर्व में उसने अपनी फसल की कटाई कर खेत में जमा की थी। कुलदीप का कहना है कि रंजिश के चलते गुरुवार की देर रात किसी ने उसकी फसल में आग लगा दी।

खेत में आग लगने की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी, लेकिन तब तक उनकी सारी फसल जलकर राख हो चुकी थी. धारूहेड़ा थाना पुलिस ने इस मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पिछली बार गेहूं में आग लगी थी

कुलदीप सिंह ने कहा कि पिछली बार रंजिश के चलते उनकी कई एकड़ जमीन में गेहूं की फसल लगी थी। इस बार सरसों जल गई। कुलदीप ने कहा कि किसी ने रंजिश रखते हुए आग लगाई थी। जिससे उन्हें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

Share this story