News Haryana: हरियाणा के तीन ATM हैकर गिरफ्तार, इस तरह लोगों को बनाते थे शिकार

News Haryana: हरियाणा के तीन ATM हैकर गिरफ्तार, इस तरह लोगों को बनाते थे शिकार

News Haryana: कानपुर में हनुमंत विहार थाना पुलिस ने गुरुवार को हरियाणा के तीन एटीएम हैकरों को गल्ली मंडी स्थित हिटैची एटीएम बूथ के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से विभिन्न बैंकों के 68 डेबिट कार्ड व 13 हजार की नकदी बरामद की है। तीनों को जेल भेज दिया गया।

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने साउथ कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि इनकी पहचान हरियाणा के नूंह अंतर्गत घासेड़ा निवासी फकरू तथा गुरुग्राम के रोजकामू थानांतर्गत रीठौदा निवासी असलम व गुरुग्राम के रेहवासन अंतर्गत छपरा निवासी आमिर खान के रूप में हुई है.

हनुमंत विहार थाना प्रभारी अभिलाष मिश्रा के मुताबिक, वे कानपुर देहात के भोगनीपुर गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के बुलावे पर घटना को अंजाम देने के लिए शहर आए थे. तीनों ने अलग-अलग राज्यों में 15 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया है। तीनों के आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है।

इस तरह घटना को अंजाम दिया गया

एडीसीपी के मुताबिक तीनों एटीएम में कार्ड डालकर पैसे निकालते थे। पैसा निकलने से पहले वे चिमटी की मदद से एटीएम को हैक कर लेते थे। उसमें से रुपये निकलते थे, लेकिन कंप्यूटर उस खाते से रुपये की निकासी नहीं दिखाता था. ऐसे में सीधा नुकसान बैंकों को होता है।

Share this story