Sirsa News: आज भी जिंदा है इंसानियत, चौपटा में आग से नष्ट दुकान को फिर से शुरू करवाने के लिए चंदा उगाकर की आर्थिक सहायता, देखें वीडियो

Sirsa News: आज भी जिंदा है इंसानियत, चौपटा में आग से नष्ट दुकान को फिर से शुरू करवाने के लिए चंदा उगाकर की आर्थिक सहायता, देखें वीडियो

Sirsa News: आज के दिन लोग अपने कामों में इतने व्यस्त है की उनके आस पास क्या हो रहा है इसके बारे में उनको कोई जानकारी नही है। लेकिन सिरसा जिलो के चोपटा क्षैत्र के लोगों ने इंसानियत की एक बहुत बड़ी मिसाल कायम की है। जरअसल शुक्रवार शाम को चार बचे अचानक से सिलेंडर फटने के कारण चौपटा में स्थित पिज्जा हट की दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया था!

बताया जा रहा है कि सुदेश कुमार पुत्र जगदीश प्रासद गांव नारायण खेड़ा ने कुछ दिन पहले ही चौपटा में फास्ट फुड की दुकान की थी। दिनांक 16 मार्च को लगभग 3 बजे अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गई जिसके कारण दुकान में रखा सारा सामान राख हो गया। सुदेश कुमार एक गरीब परिवार से है, उसके घर का गुजारा इसी दुकान से हो रहा था अब वो भी जलकर नष्ट हो गई।

सुदेश कुमार के पास इतने पैसे नही है कि वो फिर से अपनी दुकान को शुरू कर सके। उसकी आर्थिक हालत को देखते हुए नाथूसरी चौपटा क्षेत्र के सभी दुकानदारों ने फैसला लिया कि अपने साथी का यह बिजनेस दोबारा स्थापित करने के लिए सभी दुकानदारों से आर्थिक सहयोग के रूप में पैसा जुटाएंगे ताकि उस भाई का दोबारा से बिजनेस स्थापित हो सके!

सभी गणमान्य व्यक्तियों तथा दुकानदारों ने अब उस दुकानदार के हुए नुकसान की भरपाई के लिए हर दुकान पर जाकर के आर्थिक सहायता के रूप में मदद के लिए आगे आए हैं!! सभी दुकानदारों ने कहा है कि अगर हम सभी मिलजुल कर के एक रहेंगे तो हमारी बीच में एकता बनी रहेगी! चौपटा क्षेत्र के लोगों की इस पहल की जमकर के प्रशंसा हो रही है! किसी भाई के हुए नुकसान की भरपाई करना स्पष्ट तौर पर बयां करता है कि आज भी इंसानियत की भावना लोगों में कूट-कूट कर भरी हुई है! ब्यूरो रिपोर्ट दी ग्राउंड नेटवर्क

Share this story