Republic Day: इस 26 जनवरी पर खाने में दें झंडे के रंग का ट्विस्ट, ऐसे बनाएं Tricolour Sandwich

Republic Day: गणतंत्र दिवस पर आप अपने खाने को फ्लैग कलर ट्विस्ट दे सकते हैं. हम आपके लिए तिरंगा सैंडविच बनाने की Recipe लेकर आए हैं। यह खाने में तो लाजवाब होता ही है साथ ही देखने में भी बहुत अच्छा लगता है। सेहत की दृष्टि से भी यह सेहतमंद है। आइए जानते हैं तिरंगा सैंडविच बनाने की विधि.
सामग्री– 6 ब्रेड स्लाइस, 1 बड़ी कटोरी मेयोनीज, 1 कटोरी कद्दूकस की हुई गाजर, 1 कटोरी पालक (पिसा हुआ), 2 टेबलस्पून मेयोनीज, 1 टेबलस्पून चिली फ्लेक्स, 2 टीस्पून टोमैटो केचप, नमक स्वादानुसार.
सबसे पहले गाजर को एक बाउल में कद्दूकस कर लें और उसमें 2 चम्मच मेयोनेज़ और एक चुटकी नमक डालें। इससे आपके सैंडविच में केसरिया रंग आ जाएगा।
सैंडविच में हरा रंग के लिए पालक को पीस कर प्याले में निकाल लीजिए. गाजर की तरह ही इसमें मेयोनेज़ और एक चुटकी नमक डालकर मिलाएँ।
गाजर के पेस्ट वाले प्याले में टोमैटो केचप और पालक के प्याले में डाल कर मिला दीजिये. इसी के साथ मेयोनीज को भी अलग प्याले में निकाल लीजिए.
सैंडविच बनाने के लिए सबसे पहले सभी ब्रेड स्लाइस के किनारे काट कर अलग कर लें। अब पालक के पेस्ट को नीचे वाली स्लाइस पर लगाएं। चिली फ्लेक्स छिड़कें और इसके ऊपर एक और ब्रेड स्लाइस रखें और मेयोनेज़ लगाएं।
उनके ऊपर एक और ब्रेड स्लाइस केसरिया कलर के लिए रखें, फिर उसमें गाजर का पेस्ट और चिली फ्लेक्स डालकर ऊपर से एक स्लाइस रखकर ढक दें। अब इन्हें एक साथ त्रिकोण आकार में काट लें।
Republic Day
तैयार है तिरंगा सैंडविच. टोमैटो केचप के साथ सर्व करें.