World Toughest Exams: ये है दुनिया की 10 सबसे कठिन परीक्षाएं, जिसमें से 3 है भारतीय परीक्षाएं

World Toughest Exams, Gaokao Exam). अगर आप स्कूल-कॉलेज की परीक्षाएं देकर थक चुके हैं तो आपको दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में जरूर जानना चाहिए. इससे आपको अपनी परीक्षा बाएं हाथ का खेल लगने लगेगी. ऑनलाइन सर्च प्लेटफॉर्म Erudera ने दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं के बारे में बताया है (Erudera Report).
अभी तक आपने जो भी परीक्षा दी होगी, उनकी ड्यूरेशन आधे घंटे से 3 या 4 घंटे तक की रही होगी. इन्हें देने में ही आपकी हालत खराब हो गई होगी. लेकिन दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा ‘Gaokao Exam’ 9 घंटे में खत्म होती है! दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाओं में भारत की दो परीक्षाएं भी शामिल हैं. हर साल करोड़ों उम्मीदवार ये परीक्षाएं देते हैं.
दुनिया की सबसे कठिन परीक्षा कौन सी है? (World Toughest Exam)
चीन का Gaokao Exam दुनिया में सबसे कठिन माना जाता है. चीनी भाषा में गाओकाओ का मतलब हाई एग्जाम होता है. चीनी यूनिवर्सिटीज में एडमिशन के लिए यह एग्जाम देना अनिवार्य है. हर साल एक करोड़ से ज्यादा चीनी बच्चे Gaokao Exam देते हैं. यह परीक्षा हर साल जून में होती है. यह एग्जाम 9 घंटे तक चलता है.
भारत की सबसे कठिन परीक्षा कौन सी है?
आईआईटी जेईई परीक्षा राष्ट्रीय स्तर की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है (IIT JEE Exam). इसके जरिए IIT की 11 हजार सीटों और भारत के अन्य शीर्ष स्तरीय इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलता है. इस एग्जाम में 12वीं साइंस और मैथ के छात्र शामिल होते हैं. यह परीक्षा देश की सबसे कठिन और दुनिया की दूसरी सबसे कठिन मानी जाती है (India’s Toughest Exam).
दुनिया की सबसे कठिन परीक्षाएं (World’s Toughest Exams)
1. | Gaokao Exam | चीन |
2. | IIT JEE Exam | भारत |
3. | UPSC Exam | भारत |
4. | Mensa Exam | इंग्लैंड |
5. | GRE (Graduate Record Examination) | अमेरिका |
6. | CFA (Chartered Financial Analyst) | अमेरिका |
7. | CCIE (Cisco Certified Internetwork Expert) | |
8. | GATE Exam | भारत |
9. | USMLE Exam | अमेरिका |
10. | California Bar Exam | अमेरिका |
तीसरे नंबर पर है यूपीएससी परीक्षा
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Exam) की सिविल सर्विस परीक्षा को लिस्ट में तीसरे स्थान पर रखा गया है. Erudera के मुताबिक, लगभग 5 लाख उम्मीदवार 1 हजार से कम सीटों के लिए प्रीलिम्स एग्जाम देते हैं. इस एग्जाम में सफल होने की दर 0.1 से 0.4 प्रतिशत के बीच है. लाखों अभ्यर्थियों में से करीब 5 फीसदी ही मुख्य परीक्षा देते हैं. इंटरव्यू तक पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 0.4 फीसदी हो जाती है.