Agniveer Bharti: पहले होगी आनलाइन परीक्षा, मेरिट में चयनित लेंगे भर्ती रैली में भाग

Agniveer Bharti: सेना में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए सिर्फ रजिस्ट्रेशन ही नहीं बल्कि परीक्षा में मेरिट भी जरूरी है। इसके बाद ही उम्मीदवारों को भर्ती रैली में शामिल होने का मौका मिलेगा। इस बार यह बदलाव सेना ने लागू किया है। भर्ती के दूसरे बैच के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जो 14 मार्च, 2023 तक चलेगी. इससे पहले भी सेना भर्ती प्रक्रिया में बदलाव कर आंखों का स्कैन अनिवार्य कर चुकी है, वहीं भर्ती दस्तावेजों में फर्जीवाड़े के मामले भी सामने आ चुके हैं.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022 में देशभर में 46 हजार फायरमैन की भर्ती की गई थी। भर्ती केंद्र अंबाला के निदेशक कर्नल बीएस बिष्ट ने बताया कि पहले परीक्षा के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा होगी, जबकि दूसरे चरण में ऑनलाइन परीक्षा में मेरिट हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा।
हिसार और अंबाला में 213 युवकों ने जालसाजी कर सेना में भर्ती होने की कोशिश की, लेकिन पकड़े गए. इनमें से हिसार के 50 युवकों ने प्रवेश पत्र जाली बनाया, ताकि वे दूसरों की जगह शारीरिक दक्षता परीक्षा दे सकें.
अंबाला में भी पिछले साल नवंबर में हुई भर्ती रैली के दौरान दो युवक फर्जीवाड़ा करते पकड़े गए थे। इनका फर्जी आधार कार्ड बना, जबकि दोनों कैथल के रहने वाले हैं। एक ने आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि पांच बार बदलवाई तो दूसरे ने दो बार जन्मतिथि बदलवाई। यही वजह है कि सेना ने अब भर्ती के दौरान आंखों का स्कैन कराना अनिवार्य कर दिया है।
14 मार्च तक आवेदन करें
कर्नल बिष्ट ने बताया कि अंबाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकूला और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के लिए रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से 14 मार्च 2023 तक होगा. सभी योग्य उम्मीदवार सेना की वेबसाइट पर पंजीकरण कर सकते हैं।
रैली का आयोजन अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), एग्रीवीर (टेक्निकल), एग्रीवीर (क्लेरिकल/स्टोर कीपर टेक्निकल) और एग्रीवीर (ट्रेड्समैन) के लिए किया जाएगा। अग्निवीर तकनीकी रिक्तियों के लिए आईटीआई योग्य उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।