ITI पास के लिए बड़ी खुशखबरी, Army Agniveer Bharti 2023 में इतने मिलेंगे बोनस अंक

Army Agniveer Bharti 2023: आईटीआई पास करने के बाद फिटर, मैकेनिक, मोटर मैकेनिक जैसी प्राइवेट जॉब ढूंढने को मजबूर युवाओं के लिए अच्छी खबर है। 10वीं-12वीं के बाद उत्तराखंड के आईटीआई से एक साल, दो साल का कोर्स पूरा करने वाले युवा अग्निवीर बन सकेंगे। भर्ती के दौरान उन्हें न्यूनतम 20 से लेकर अधिकतम 50 अंकों तक का वेटेज भी मिलेगा।
कौशल विकास एवं सेवायोजन निदेशालय ने सेना के तकनीकी वर्ग में अग्निवीर बनने के लिए बोनस अंकों का निर्धारण कर दिया है।सेना की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 फरवरी से शुरू हुई थी। आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस (एआरओ) अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और लैंसडौन ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था।
युवा इन दिनों भर्ती की तैयारी में जुटे हुए हैं। इधर, अग्निवीर भर्ती के लिए अब आईटीआई पास युवाओं को भी प्रेरित किया जा रहा है। इन युवाओं को सेना में तकनीकी पदों पर मौका दिया जाएगा। अग्निपथ योजना के तहत सेना में तकनीकी पदों में भर्ती के लिए साइंस (पीसीएम) के साथ कक्षा 12 उत्तीर्ण होना या फिर 10वीं के बाद आईटीआई या दो/तीन साल का कोई टेक्निकल डिप्लोमा कोर्स किया होना जरूरी होता है।
इन पदों पर उत्तराखंड में आईटीआई पास युवाओं के लिए बोनस अंकों का निर्धारण कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पूर्व में प्रशिक्षण महानिदेशालय (डीजीटी) ने आईटीआई पास युवाओं को सेना भर्ती में बोनस अंक प्रदान करने को लेकर सेना के वरिष्ठ अधिकारियों से पत्राचार भी किया गया था। हल्द्वानी स्थित प्रशिक्षण निदेशालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य के करीब 97 आईटीआई में हर साल कम से कम 8 हजार युवा दाखिला लेते हैं।
Army Agniveer Bharti 2023 में इतने मिलेंगे बोनस अंक
20अंक – 10वीं पास एवं द्विवर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण
30 अंक – 10वीं पास एवं दो/तीन वर्षीय डिप्लोमा उत्तीर्ण
30 अंक – 12वीं पास एवं एक वर्षीय आईटीआई उत्तीर्ण
40 अंक – 12वीं पास एवं द्विवर्षीय आईटीआई पास
50 अंक – 12वीं पास एवं डिप्लोमा धारक
शासन के आदेशों के क्रम में आईटीआई पास युवाओं को अग्निपथ योजना के तहत तकनीकी पदों में भर्ती के लिए बोनस अंक प्रदान किए जाने हैं। इसे भर्ती के दौरान कैसे लागू किया जाएगा, ये सेना की ओर से निर्धारित होगा।