KVS Admission 2023-24: अगर लेना चाहते है KVS में Admission तो अभी से तैयार कर लें ये डॉक्युमेंट्स, देखें लिस्ट

KVS Admission 2023-24: अगर लेना चाहते है KVS में Admission तो अभी से तैयार कर लें ये डॉक्युमेंट्स, देखें लिस्ट

KVS Admission 2023-24. केंद्रीय विद्यालय में क्लास 1 में बच्चे का एडमिशन करवाने के इच्छुक लोग फॉर्म जारी होने का इंतजार कर रहे हैं. इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है.

लेकिन वेबसाइट पर अपडेट किए गए एक नोटिफिकेशन के अनुसार, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 11 अप्रैल 2023 तक पूरी हो जाएगी.

केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in विजिट करते रहें. इससे नए अपडेट्स की जानकारी मिल जाएगी. केवी क्लास 1 में एडमिशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल या केवी ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा (KV Admission Online). इसके अलावा कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स भी अपलोड करेंगे (KVS Documents Required).

ये है देश का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान

केंद्रीय विद्यालय संगठन देश का सबसे बड़ा शिक्षण संस्थान है (KVS School List). 2023 तक भारत में 1,248 केंद्रीय विद्यालय स्थापित किए जा चुके हैं (Kendriya Vidyalaya). फिलहाल इनमें 14,35,562 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. इन बच्चों के लिए 44,816 टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ नियुक्त किया गया है.

एडमिशन के लिए जरूरी हैं ये डॉक्युमेंट्स (KVS Documents Required)

1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म

2. छात्र का ओरिजिनल डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट

3. ओरिजिनल एससी/ एसटी/ ओबीसी/ बीपीएल सर्टिफिकेट (अगर मान्य है तो)

4. सिंगल गर्ल चाइल्ड सर्टिफिकेट (अगर मान्य है तो).

5. विकलांग प्रमाण पत्र (Handicapped Certificate (अगर मान्य है तो).

6. सर्विस प्रमाण पत्र, पिछले 7 सालों के ट्रांसफर की जानकारी

7. निवास प्रमाण पत्र (इनमें से कोई भी एक)

ए- बिजली का बिल

बी. मालिक शपथ पत्र (Owner Affidavit)

सी. पीआरटीसी (Permanent Resident of Tripura Certificate)

डी. राशन कार्ड / बीपीएल कार्ड

8. केंद्रीय विद्यालय से घर तक की दूरी का घोषणा पत्र

9. छात्र और अभिभावकों के आधार कार्ड (Aadhar Card)

10. स्टूडेंट की 2 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ

11. स्टूडेंट का ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट

12. सिंगल गर्ल चाइल्ड के लिए SGC एफिडविट (Single Girl Child)

Share this story