REET परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक और ड्रेस कोड

REET परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, ये रहा डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक और ड्रेस कोड

REET, Rajasthan Teacher Admit Card : राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा आयोजित होने वाली है. अगर आपने भी इसके लिए आवेदन किया था तो आप आज से ही 48000 शिक्षकों की भर्ती का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in. से डाउनलोड कर पाएंगे. राजस्थान सबऑर्डिनेट और मिनिस्ट्रियल सर्विस सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) 17 फरवरी यानी आज प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल टीचर (लेवल -1 और लेवल -2) पदों के लिए REET 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करेगा. कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

RSMSSB REET 2022 परीक्षा 25 फरवरी, 26, 27, 28 और 1 मार्च को आयोजित की जानी है. RSMSSB REET 2022 परीक्षा 25 फरवरी को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी.

REET Exam Centre पर साथ लेकर जानी होंगी ये चीज

एग्जाम सेंटर पर उपस्थित होने से पहले कैंडिडेट्स को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके पास ये चीजें मौजूद हों.

REET Admit Card

एक ऑरिजनल फोटो आईडी प्रूफ

लेटेस्ट कलर फोटो जिसका साइज 2.5cm X 2.5cm हो.

How to Download RSMSSB REET Admit Card 2023 ?

RSMSSB एडमिट कार्ड 17 फरवरी 2023 यानी आज आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इसे डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

RSMSSB एडमिट कार्ड डाउनोलड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं.

वेबसाइट के होमपेज पर ‘Get Admit Card’ का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको मांगी गईं जरूरी डिटेल्स जैसे एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि डालनी होंगी.

लिखित परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के लिए बुलाया जाएगा.

ये है ड्रेस कोड

गाइडलाइंस के मुताबिक कैंडिडेट्स को तय ड्रेस कोड में आना जरूरी है. साथ ही मास्क भी लगाना होगा. ड्रेस कोड के बिना एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी. कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल आदि पहनकर न आएं. कैंडिडेट्स शर्ट, बिना जेब वली गर्म जर्सी स्वेटर जिसमें बड़े बटन न लगे हों, ही पहनकर आएं. महिलाएं अपने बालों में रबर बैंड या सिंपल हेयरपिन लगाकर आ सकती हैं. तलाशी के समय अपना स्वेटर उतारकर तलाशी देनी होगी.

कैंडिडेट्स को फुल स्वीव का कुर्ता, शर्ट, ब्लाउज, आदि पहनकर एवं अपनी ड्रेस में बड़ा बटन, किसी प्रकार के ब्रोच (जड़ाऊ पिन) या बैज या फूल आदि लगाकर आने की इजाजत नहीं होगी. कैंडिडेट्स को कांच की पतली चूड़ियों के अलावा किसी भी प्रकार की ज्वैलरी या अन्य प्रकार की चूड़ियां, कान की बाली, अंगूठी, ब्रासलेट आदि पहनकर जाने पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

Share this story