Sanskrit Teacher Recruitment 2023: संस्कृत विद्यालयों में 2000 अध्यापकों की भर्ती, पढ़ें पूरी जानकारी

Sanskrit Teacher Recruitment 2023, UP Shikshak Bharti 2023: उत्तर प्रदेश में जल्द ही संस्कृत स्कूलों में शिक्षकों की बंपर भर्ती जारी होने वाली है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राज्य के संस्कृत स्कूलों में 2000 शिक्षकों की भर्ती की जानी है. इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शासन को प्रस्ताव भी भेजा है। इसके अलावा 440 शिक्षकों की सेवा में नवीनीकरण का प्रस्ताव भी विभाग की ओर से दिया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों में लंबे समय से भर्ती नहीं हुई है। ऐसे में जो उम्मीदवार संस्कृत विद्यालयों में शिक्षक बनना चाहते हैं उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका होगा। इस प्रस्ताव पर सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इस पर आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और उम्मीद है कि जल्द ही अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
40 फीसदी पद खाली हैं
रिपोर्ट में बताया गया है कि यूपी के संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों के करीब 40 फीसदी पद खाली हैं. ये पद अब अनुबंध के आधार पर भरे जाएंगे। इसको लेकर पिछले महीने बैठक भी हुई थी। इसके बाद से भर्ती की कवायद शुरू हो गई है।