IAS Inayat Khan: बिहार की इस IAS के आगे टीना डाबी भी है फिकी, खूबसूरती के मामले में नहीं दे पाएगा कोई टक्कर

आईएएस इनायत खान (IAS Inayat Khan): टीना डाबी का नाम हमेशा तेज और खूबसूरत महिला आईएएस ऑफिसर की बात आती है। आईएएस टीना डाबी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं। टीना डाबी अपने लुक्स को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। टीना डाबी सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हो चुकी हैं, लेकिन बिहार के अररिया जिले में तैनात आईएएस ऑफिसर इनायत खान भी कुछ कम नहीं हैं. इनायत खान भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। कई बार वह अपने काम को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं.
IAS Inayat Khan
बिहार में डीएम के तौर पर इनायत खान की पहली पोस्टिंग शेखपुरा में हुई थी. जब वे कार्यभार ग्रहण करने अररिया पहुंचीं तो कुर्साकांटा स्थित सुंदरनाथ धाम मंदिर गईं और यहां पूजा-अर्चना की. मंदिर के गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग पर भी जलाभिषेक किया गया। ये तस्वीर भी वायरल हुई थी। मंदिर में इनायत खान के उद्घाटन की खबर सुर्खियों में रही।
पीएम मोदी भी तारीफ कर चुके हैं
IAS Inayat Khan
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इनायत खान की तारीफ कर चुके हैं। आपको बता दें कि शेखपुरा को भारत सरकार द्वारा 113 प्रेरक जिलों में चुना गया था। इन 113 जिलों में शेखपुरा 5वें स्थान पर रहा। इनायत खान इस जिले की डीएम थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने जनवरी 2022 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उनसे बातचीत की थी और उनके प्रयासों की सराहना की थी।
…और खूब सराहना भी हुई
IAS Inayat Khan
पुलवामा आतंकी हमले में जब बड़ी संख्या में देश के जवान शहीद हुए थे तो उसमें बिहार के जवान भी शामिल थे. इनायत खान ने पुलवामा हमले में शहीद हुए रतन ठाकुर और संजय कुमार की बेटियों को गोद लेने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने अपना दो दिन का वेतन शहीदों को दिया। इंटरनेट मीडिया पर इनायत के इस फैसले की तारीफ हुई।