अशरफ अली समेत ये 4 कलाकार Gadar 2 में नही आएंगे नजर, कई बदलाव के साथ फिल्म होगी रिलीज

अशरफ अली समेत ये 4 कलाकार Gadar 2 में नही आएंगे नजर, कई बदलाव के साथ फिल्म होगी रिलीज

Gadar 2 News Update: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गदर-2’ की चर्चा जोरों पर चल रही है। साल 2001 में आई इस फिल्म के दूसरे पार्ट का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो जल्द ही खत्म होने वाला है। फिल्म का पोस्टर 26 जनवरी को रिलीज किया गया था। जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल का लुक नजर आया। लेकिन बता दें कि इस बार फिल्म के कुछ किरदार नजर नहीं आएंगे।

ये कलाकार नहीं होंगे Gadar 2 फिल्म का हिस्सा

हाँ! गदर-2 में दर्शकों को अशरफ अली उर्फ ​​अमरीश पुरी की कमी खलेगी। अमरीश पुरी के साथ ओमपुरी, विवेक शौक, मिथलेश चतुर्वेदी भी इस बार नजर नहीं आएंगे। अमरीश पुरी को शकीना यानी अमीषा पटेल के पिता के रोल में दिखाया गया था। लेकिन साल 2005 में उनका निधन हो गया, जिससे अब फिल्म में उनकी जगह कोई और ले सकता है।

 

अशरफ अली समेत ये 4 कलाकार Gadar 2 में नही आएंगे नजर, कई बदलाव के साथ फिल्म होगी रिलीज

फिल्म में ओमपुरी का किरदार अहम था, लेकिन साल 2017 में उनका भी निधन हो गया। फिल्म में दरमियान सिंह की भूमिका निभाने वाले विवेक शौक भी 2011 में दुनिया को अलविदा कह गए। इनके अलावा ‘गदर’ में अखबार के संपादक की भूमिका निभाने वाले मिथलेश चतुर्वेदी का भी निधन साल 2022 में हुआ था. ‘गदर-2’ से ये चारों किरदार नदारद रहेंगे।

Gadar 2 में ये कलाकार होंगे शामिल

गदर के इस हिस्से में इस बार भी अमीषा पटेल शकीना का किरदार निभाएंगी। और उत्कर्ष शर्मा तारा सिंह और शकीना के बेटे की भूमिका में नजर आएंगे। 22 साल बाद वह बड़े हो गए हैं और एक बार फिर फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं। ग़दर के समय वे 7 वर्ष के थे। उनके अलावा इस बार फिल्म में सिमरत कौर, लव सिन्हा और मनीष वाधवा भी होंगे.

 

अशरफ अली समेत ये 4 कलाकार Gadar 2 में नही आएंगे नजर, कई बदलाव के साथ फिल्म होगी रिलीज

गदर-एक प्रेम कथा साल 2001 में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। जिसके बाद ये फिल्म साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई। उस वक्त फिल्म का कुल कलेक्शन 133 करोड़ रुपए था। जो अन्य फिल्मों से कहीं ज्यादा थी।

Share this story