IND vs NZ: इशान किशन ने पिछले 10 मैच में बनाए सिर्फ 138 रन , फिर भी बने रहेंगे टीम में, जानिए क्या है मजबूरी

IND vs NZ: इशान किशन ने पिछले 10 मैच में  बनाए सिर्फ 138 रन , फिर भी बने रहेंगे टीम में, जानिए क्या है मजबूरी

IND vs NZ: टी20 क्रिकेट में इशान किशन का बल्ला खामोश है. उन्हें अर्धशतक लगाए 13 पारियां हो चुकी हैं। पिछले 3 मैचों में वह दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाया है। वे रांची में अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 40 रन बनाए थे। उन्होंने पहले मैच में 37 रन की पारी खेली थी। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के लिए टीम का चयन इस तरह किया गया है कि पिछले 10 मैचों में सिर्फ 138 रन बनाने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज को प्लेइंग 11 से हटाना मुश्किल है.

IND vs NZ

IND vs NZ: इशान किशन ने पिछले 10 मैच में  बनाए सिर्फ 138 रन , फिर भी बने रहेंगे टीम में, जानिए क्या है मजबूरी

न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ चुनी गई टीम इंडिया (Team India) में विकेटकीपिंग विकल्प देखें तो इशान किशन (Ishan Kishan) के अलावा जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) हैं। जितेश शर्मा लोअर मीडिल ऑर्डर में खेलते हैं। ऐसे में इशान किशन की जगह उन्हें मौका देने का मतलब है कि टीम में 2-3 बदलाव करना पड़ेगा। यानी इशान किशन (Ishan Kishan) को ड्रॉप करने पर टीम को ओपनर और विकेटकीपर दोनों की जरूरत होगी।

क्या केवल 3 मैच बाद ड्रॉप होंगे राहुल त्रिपाठी

बतौर ओपनर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को टीम में लाया गया, तो जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को राहुल त्रिपाठी या दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) की जगह मौका देना पड़ेगा। राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को केवल 3 मैच के बाद ड्रॉप करने का फैसला आसान नहीं होगा। उन्हें खुद को साबित करने का पूरा मौका दिया जाएगा। वहीं शुभमन गिल (Shubhman Gill) के पास भी 4 मैच का ही अनुभव है। टेस्ट और वनडे में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस खिलाड़ी का इन 4 मैचों में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।

Share this story