IND W vs SA W Final: दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों के सामने ज्यादा नही टीक पाई भारतीय टीम, जीत के लिए सिर्फ 110 रन

IND W vs SA W Final, T20 Tri Series Final: महिला क्रिकेट में टी20 ट्राई सीरीज का फाइनल मुकाबला आज खेला जा रहा है. इस सीरीज का फाइनल मैच आज (2 फरवरी) भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। यह मैच बफ़ेलो पार्क ईस्ट लंदन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय टीम ने हरलीन देओल की 46 रनों की पारी के दम पर 4 विकेट पर 109 रन बनाए। वहीं, साउथ अफ्रीका के सामने 110 रन का टारगेट रखा है।
भारतीय महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इस हिसाब से भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। क्योंकि भारतीय टीम को पहला झटका स्मृति मंधाना (0) के रूप में लगा. तब भारतीय टीम का स्कोर सिर्फ 1 था। वहीं जेमिमा रोड्रिग्स (11) भी जल्दी आउट हो गईं। ऐसे में भारतीय टीम मुश्किल में थी।
इसके बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और हरलीन देओल ने टीम की पारी को संभाला। इन दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 48 रन की पार्टनरशिप की। फिर हरमनप्रीत कौर 21(22) रन बनाकर आउट हो गईं। भारतीय टीम के लिए सबसे ज्यादा रन हरलीन देओल ने बनाए। उन्होंने 56 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 46 रन बनाए।
Innings Break! @imharleenDeol top scored with 46 as #TeamIndia posted 109/4 on the board.
Over to our bowlers now 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/wiyKk2LjmH #INDvSA pic.twitter.com/aJh9Sgb2QN
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 2, 2023
दक्षिण अफ्रीका के लिए गेंदबाजी करते हुए नॉनकुलुलेको म्लाबा ने विकेट लिए। उसने 2 विकेट लिए। साथ ही अयाबोंगा खाका और सुने लूस ने एक-एक विकेट लिया। अब उसे जीत के लिए 110 रन का लक्ष्य मिला है।