India vs Australia: इस भारतीय खिलाड़ी के टीम में वापसी से खौफ में कंगारू, ऑस्ट्रेलिया मीडिया बोला-संभलकर

India vs Australia: इस भारतीय खिलाड़ी के टीम में वापसी से खौफ में कंगारू, ऑस्ट्रेलिया मीडिया बोला-संभलकर

India vs Australia :ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) को फरवरी में भारत आना है और टीम इसके लिए तैयारी कर रही है. भारत की पिचों पर नजर डालें तो कंगारुओं ने अपनी टीम में 4 स्पिनर्स को शामिल किया है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैदान के बाहर भी ‘खेल’ खेलने में माहिर हैं। अभी टेस्ट सीरीज शुरू होने में समय है, लेकिन कंगारुओं ने दिमागी लड़ाई शुरू कर दी है. पूर्व कोच डैरेन लेहमन ने कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो अकेले भारतीय टीम पर बोझ बन सकता है.

लीमन का दावा है कि उंगली से स्पिन कराने वाला गेंदबाज भारतीय पिचों पर सफल हो सकता है। ऐसे में बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर ऑस्ट्रेलिया के ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं। उन्होंने कहा, एगर को दूसरे स्पिनर के तौर पर टीम में जगह दी जानी चाहिए।

लीमन में ऑस्ट्रेलियाई रेडियो SENQ से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के हालात से वाकिफ हूं, इसलिए मैं फिंगर स्पिनर को प्राथमिकता देने की बात कर रहा हूं. लेग स्पिनर कभी-कभी बहुत ज्यादा स्पिन करते हैं। वहीं, उंगली से स्पिन कराने वाला गेंदबाज कभी भी हवा के सहारे स्पिन नहीं करता है। उनकी कुछ गेंदें बल्लेबाज को नॉकआउट कर सकती हैं।

एश्टन एगर ने अब तक केवल 5 टेस्ट मैच खेले हैं। आगर ने अपना आखिरी टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी में खेला था, जिसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था।

टेस्ट सीरीज 9 फरवरी से शुरू होगी
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज अनुसूची
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का पहला टेस्ट 9 फरवरी से नागपुर में, दूसरा 17 फरवरी से दिल्ली में, तीसरा 1 मार्च से धर्मशाला में और चौथा 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा. यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का हिस्सा है। रोहित शर्मा एंड कंपनी को फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को हर हाल में जीतना होगा. वहीं, पैट कमिंस की अगुआई में कंगारू भी सीरीज पर कब्जा जमाने की पूरी कोशिश करेंगे।

Share this story